home page

रेलवे हर महीने मात्र टिकट चेकिंग से करता है इतने करोड़ की कमाई

कोटा रेल मंडल का वाणिज्य विभाग हर रोज टिकट चैकिंग के दौरान 10 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूल रहा है। यानी बेटिकट यात्रियों के जुर्माने से हर माह औसत तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व मिल रहा है।
 | 
Railways earns so many crores every month just from ticket checking.

Saral Kisan : कोटा रेल मंडल का वाणिज्य विभाग हर रोज टिकट चैकिंग के दौरान 10 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूल रहा है। यानी बेटिकट यात्रियों के जुर्माने से हर माह औसत तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व मिल रहा है। रेलवे की ओर से दिसम्बर माह में कुल ऐसे मामले 43,260 पाए गए। इसमें बिना टिकट 18,253 मामले, अनुचित यात्रा 24,985 और बिना बुक वाले 22 मामले शामिल हैं। इससे कोटा रेल मंडल को केवल दिसम्बर माह में कुल 3 करोड़ 1,06,641 रुपए की आय आर्जित हुई। जो गत वर्ष के दिसम्बर माह की आय तुलना में 36.77 प्रतिशत अधिक है।

रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में 2023-24 में अप्रैल से दिसम्बर माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3,32,188 मामलों से 21 करोड़ 5,00,296 रुपए राजस्व कमाया। इसमें बिना टिकट के 1,54,598 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1,77,278 मामलें एवं बिना बुक गए सामान के 312 मामले शामिल है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like