home page

Railway : ट्रेन में सफर करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, वाया कोटा, उधना, छपरा, और वडोदरा के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway :रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 09041/42 उधना-छपरा-वडोदरा के बीच दो-दो फेरे चलाएगी।
 | 
ट्रेन में सफर करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, वाया कोटा, उधना, छपरा, और वडोदरा के बीच इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 09041/42 उधना-छपरा-वडोदरा के बीच दो-दो फेरे चलाएगी। यह कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और बयाना स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 09041 क्लियर से छपरा स्पेशल ट्रेन 30 जून और 7 जुलाई को उधना स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे कोटा, 11:05 बजे सवाई माधोपुर, 12:20 बजे गंगापुर सिटी, 14:50 बजे बयाना और तीसरे दिन सुबह 9 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

स्टेशन पर पहुंचेगी।  इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09042 छपरा से वडोदरा स्पेशल ट्रेन 2 व 9 जुलाई को दो ट्रिप के लिए छपरा स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:20 बजे बयाना, 7:59 बजे गंगापुर सिटी, 9:05 बजे सवाई माधोपुर, कोटा 10:30 बजे वडोदरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 स्लीपर क्लास, 3 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआरडी समेत कुल 19 कोच होंगे। रास्ते में यह ट्रेन वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी व बलिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

मंडलों में ट्रैक कार्य के कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी

कोटा रेलवे के जबलपुर मंडल के मालखेड़ी स्टेशन और भोपाल मंडल के महादेव खेड़ी स्टेशन पर लाइन दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते जुलाई में कोटा से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी।

मदार: 4 जुलाई को ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक 1 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 20472 पुरी- बीकानेर : सुपरफास्ट 3 जुलाई को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से तथा ट्रेन संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

Latest News

Featured

You May Like