home page

Railway Train Cost : पूरी एक ट्रेन को बनाने का कितना आता है खर्चा, इंजन की कीमत जानकर रह जाओगे दंग

एक ट्रेन को बनाने में 60 से 70 करोड़ रुपये का खर्च आता है। एक स्लीपर कोच को तैयार करने में 1.5 करोड़ रुपए का खर्चा आता है। एक ऐसी कोच को तैयार करने में 2 करोड़ रुपए का खर्चा आता है।

 | 
Railway Train Cost: How much does it cost to build a complete train, you will be surprised to know the price of the engine.

Railway News : भारतीय रेलवे को अक्सर देश की जीवन रेखा कहा जाता है। यह न केवल यात्रियों और सामानों का परिवहन करता है, लेकिन यह पूरे देश को भी जोड़ता है। रेलवे से रोजाना 2 करोड़ लोग सफर करते हैं। देश भर में प्रतिदिन लगभग 13 हजार से अधिक गाड़ियां चलती हैं। यह प्रतिदिन ऑस्ट्रेलिया की संपूर्ण आबादी को ढोने के बराबर है। लकिन इन यात्राओं के बीच क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ट्रेन से आप यात्रा कर रहे हैं उसे बनाने में कितना खर्च आता है?

एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता है?

एक ट्रेन को बनाने में 60 से 70 करोड़ रुपये का खर्च आता है। एक स्लीपर कोच को तैयार करने में 1.5 करोड़ रुपए का खर्चा आता है। एक ऐसी कोच को तैयार करने में 2 करोड़ रुपए का खर्चा आता है।

इंजन को बनाने में कितना आता है खर्च

कोच के अलावा अगर इंजन की बात की जाए तो केवल 1 इंजन की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए होती है। इसी तरह 24 बोगी वाली एक पूरी ट्रेन बनाने मे रेलवे का लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है।

सुपरफास्ट, पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन बनाने में अलग तरह के खर्चे

एक सुपरफास्ट ट्रेन को बनाने में लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच खर्च आता है। वहीं एक्सप्रेस ट्रेन बनाने में 50 से 60 करोड़ रुपये तक खर्च आता है। MEMU 20 डिब्बे वाली लोकल ट्रेन की लागत 30 करोड़ रुपए तक आती है। हावड़ा राजधानी 21 डब्बे वाली LHB टाइप ट्रेन की लागत 61.5 करोड़ रुपए है। अमृतसर शताब्दी 19 डब्बे वाली LHB टाइप ट्रेन की लागत 60 करोड़ रुपए है।

वंदे भारत ट्रेन को बनाने में कितना खर्च?

भारत में चलने वाली 'वंदे भारत ट्रेन' की लागत लगभग 100 से 110 करोड़ के बीच होती है। यानी कहें तो और भी ट्रेनों के मुकाबले दोगुना खर्च आता है। हालांकि, इस ट्रेन का किराया भी बहुत अधिक है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनाया जा रहा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लक्ष्य 550 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन

Latest News

Featured

You May Like