home page

Railway Ticket : अगर ना किया सफर तो टिकट नहीं होगी बर्बाद, जानिए ट्रांसफर का आसान तरीका

टिकट ट्रांसफर के लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर  पर जाना होगा.  यहां जाकर आपको एक फॉर्म लेना होगा, उसके बाद जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना हो उसकी कोई आईडी देनी होगी. इसके साथ आपको यह भी लिखना होगा कि आपका उससे क्या संबंध है. इसके बाद आपका टिकट ट्रांसफर हो जाएगा.
 | 
Railway Ticket: If you do not travel, your ticket will not be wasted, know the easy way to transfer.

Saral Kisan : कई बार ऐसा होता है कि आपने रेलवे की टिकट बुक की होती है और किसी कारण से आप उस दिन यात्रा नहीं कर सकते या आपको कोई जरुरी काम आ गया हो तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप अपनी टिकट पर अपने किसी भी परिवार के सदस्य को भेज सकते हैं. इससे आपका टिकट भी बर्बाद नहीं होगा और आपका जरुरी काम भी हो जाएगा. लेकिन ध्यान रखें के आपके टिकट पर सिर्फ आपके परिवार के लोग ही ट्रेवल कर सकते हैं और इसके लिए आपको 24 घंटे पहले अप्लाई करना होगा.

रेलवे ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

रेलवे ने कुछ दिन पहले काफी अनोखे अंदाज में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अब यात्रा न कर पाने की स्थिति में आप अपने परिवार के नाम पर टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. आज रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि अपनी टिकट अपने परिवार के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए आपको 24 घंटे पहले अप्लाई करना होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं टिकट ट्रांसफर।

सिर्फ अपने परिवार को ही कर सकते हैं टिकट ट्रांसफर

रेलवे के ट्वीट के अनुसार, टिकट ट्रांसफर आप अपने दोस्त को नहीं ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे आप सिर्फ अपने परिवार को ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपका टिकट कंफर्म होना चाहिए. वेटिंग और आरएसी टिकट ट्रांसफर करने का कोई भी तरीका नहीं है.

कैसे कर सकते हैं टिकट ट्रांसफर

टिकट ट्रांसफर के लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर  पर जाना होगा.  यहां जाकर आपको एक फॉर्म लेना होगा, उसके बाद जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना हो उसकी कोई आईडी देनी होगी. इसके साथ आपको यह भी लिखना होगा कि आपका उससे क्या संबंध है. इसके बाद आपका टिकट ट्रांसफर हो जाएगा.

टिकट ट्रांसफर के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स

टिकट ट्रांसफर के लिए दोनों ही पैसेंजर की आईडी, रिलेशन का प्रूव, टिकट की कॉपी, जिसके नाम पर कंफर्म टिकट है की जरूरत है.

ध्यान रखने वाली बातें

-सिर्फ कंफर्म टिकट ही ट्रांसफर हो सकता है.
-आप वेटिंग लिस्ट या RAC की टिकट को ट्रांसफर नहीं सकते.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में 238 हेक्टेयर में विकसित हो रही नई कॉलोनी, 5 हजार लोग ले सकेंगे प्लॉट, कॉलोनी के बीच में बनेगी झील

Latest News

Featured

You May Like