Railway : उत्तर पश्चिम रेलवे में स्पेशल ट्रेनों का दर्जा होगा समाप्त, अब इस नंबर से दौड़ेगी रेल
Railway : रेलवे बोर्ड 1 जुलाई से बड़ा बदलाव करने वाला है. इस दौरान स्पेशल ट्रेनों का दर्जा समाप्त कर दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों के नंबर के आगे 0 लगाकर उनका स्पेशल ट्रेनों का दर्जा दिया गया था. अब रेलवे इस नंबर वाले सिस्टम को 1 जुलाई से समाप्त कर देगा. उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रही 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को दोबारा इस नियमित नंबर से संचालित किया जाएगा.
रेलवे फरवरी से इनका किराया घटा चुका है. अब स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त होने के बाद यह ट्रेन पैसेंजर हो जाएगी. परंतु यात्रियों को बता दें कि इन ट्रेनों के संचालन के समय और ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. 1 जुलाई के बाद यह आईसीएफ व पैसेंजर ट्रेन अपने नियमित नंबर के साथ दौड़ती नजर आएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे में जिन ट्रेनों का विशेष दर्जा समाप्त किया जाएगा उनकी लिस्ट हम आपको यहां बता रहें हैं.
- ट्रेन नंबर 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेल सेवा अब से नियमित गाडी संख्या 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09747/09748, सूरतगढ-अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 59732/59731, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 59712/59711, सूरतगढ- बठिण्डा -सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 04755/04756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 54755/54756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09743/09744, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 59708/59707, सूरतगढ-अनुपगढ़-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09751/09752, सूरतगढ-अनूपगढ़-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाड़ी संख्या 59734/59733, सूरतगढ- अनूपगढ़-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09745/09746, सूरतगढ-अनूपगढ़-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 59710/59709, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ़ रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाडी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 04759/04760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब से नियमित गाड़ी संख्या 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित की जाएगी.