home page

Railway Station : भारत के इस रेलवे स्टेशन का हर कोई नहीं ले पाता नाम, बोलने में लड़खड़ा जाएगी आपकी जुबान

IRCTC Railway Station : आज हम आपको अपनी इस खबर में देश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है। जिसका नाम हर कोई नहीं ले पाता है। इस स्टेशन का नाम लेने में बड़े-बड़ृों की जुबान लड़लखड़ाने लगती है.
 | 
Railway Station: Not everyone is able to pronounce the name of this railway station of India, your tongue will stumble while speaking.

Saral Kisan : वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta), क्‍या हुआ पढ़ने में काफी मुश्किल आ रही है न. अब सोचो अगर आपको इस जगह पर जाने के लिए टिकट खरीदनी हो तो काउंटर पर स्‍टेशन का नाम बोलने में कितनी मशक्‍कत करनी पड़ेगी. दरअसल, यह रेलवे स्‍टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है और इसके नाम में कुल 28 अक्षर आते हैं, जो देश के किसी भी रेलवे स्‍टेशन के नाम के लिहाज से सबसे ज्‍यादा हैं. आपने अजीबो-गरीब स्‍टेशनों के नाम तो खूब पढ़े होंगे, लेकिन इस सबसे लंबे नाम को पढ़ने में निश्चित तौर पर मुश्किल आएगी.

इस स्टेशन का नाम इतना बड़ा है, जिसे याद रखना तो बहुत दूर की बात है, आप ठीक से बोल लें तो भी काफी है. अगर हम आपको इसकी स्पेलिंग बता देंगे तो पक्का आप अपना सिर पकड़ लेंगे. कहीं हमने स्पेलिंग याद करने का बोल दिया तो बस हो ही गया. इस रेलवे स्टेशन के नाम में 28 अक्षर हैं.

इस स्टेशन का नाम है सबसे लंबा

आंध्र प्रदेश में स्थित ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway station) भारत में सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था. नाम में कभी-कभी ‘श्री’ प्रीफिक्स जोड़ दिया जाता है, जिससे यह तीन अक्षर और लंबा हो जाता है. इस रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड VKZ है. गौरतलब है कि इसके नाम में 28 अक्षर हैं. आमतौर पर बहुत से छोटे वाक्य 28 से कम अक्षर में ही खत्म हो जाते हैं.

तीन नाम से जाना जाता है स्टेशन

यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है. बोलने में आसानी हो इसलिए लोग इसका नाम वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट लेते हैं. इस स्टेशन को तीन नामों से जाना जाता है. पहला वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन, दूसरा श्री वेंकट नरसिम्हा राजुवरिपेट रेलवे स्टेशन और तीसरा वी एन राजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन.

ये है सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

ओडिशा में ‘इब’ (IB) और गुजरात में ‘ओड’ नामक एक रेलवे स्टेशन को सबसे छोटे नामों के लिए जाना जाता है. ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित ‘इब’ रेलवे स्टेशन का नाम सिर्फ दो अक्षरों में ही सिमट जता है.इब स्टेशन, हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है. इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म बने हुए हैं. इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेनें भी नहीं गुजरती हैं और जो गुजरती हैं उन ट्रेनों का स्टॉपेज भी सिर्फ दो मिनट का ही है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल वसूलने गई टीम के साथ गलत हरकत, मुश्किल से बचाई अपनी जान

Latest News

Featured

You May Like