home page

दिल्ली से एमपी तक रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, इन 6 ट्रेनों के बढ़े स्टॉपेज

Indian Railways:यात्रियों को राहत देने के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने बिसलवास कला स्टेशनों पर छह और ट्रेनों के स्टॉपेज बनाए हैं।

 | 
Railway passengers are in trouble from Delhi to MP, stoppages of these 6 trains increased

Indian Railways: रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेलवे में सफर करते हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं। दशहरा और दिवाली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। यही कारण है कि रेलवे समय-समय पर कई फेस्टिव विशिष्ट ट्रेनों भी चलाती है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने भी यात्रियों को राहत देने के लिए बिसलवास कला स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज को बढ़ाया है। इस कदम से दिल्ली से इंदौर तक पैसे लेने वालों को राहत मिलेगी। 

रेलवे प्रशासन ने प्रायोगिक तौर पर इंदौर-बीकानेर-इंदौर, इंदौर-दिल्ली सराय-इंदौर, ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवाओं का जावरा स्टेशन पर, रतलाम-उदयपुर-रतलाम का ढोढर, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा का दलौदा स्टेशन पर, और मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर प्रतिदिन रेलसेवा का बिसलवास कला स्टेशन पर स्थानांतरित किया

इन वाहनों का बदल गया शेड्यूल

1. गाड़ी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा, 07.10.23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी. इस रेलसेवा का आगमन 16.20 बजे जावरा स्टेशन पर होगा और 16.22 बजे प्रस्थान करेगा। गाड़ी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, जो 08.10.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, जावरा स्टेशन पर 04.34 बजे पहुंचेगी और 04.36 बजे चली जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 19337, इंदौर-दिल्ली सराय साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा, 08.10.23 को इंदौर से प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी जावरा स्टेशन पर 22.00 बजे आकर 22.00 बजे चली जाएगी। गाड़ी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 09.10.2012 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी. यह जावरा स्टेशन पर 04.34 बजे पहुंचकर 04.36 बजे चली जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 19575, ओखा-नाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा है, जो 11.10.23 को ओखा से प्रस्थान करेगी. गाड़ी 00.11 बजे ओखा से आएगी और 00.13 बजे जावरा स्टेशन से निकलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12 अक्टूबर को नाथद्वारा से प्रस्थान करेगी. यह जावरा स्टेशन पर 01.52 बजे पहुंचकर 01.54 बजे चली जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा, दिनांक 07.10.23 से रतलाम से प्रस्थान करेगी. यह रतलाम से 17.47 बजे आकर 17.48 बजे चली जाएगी। ऐसा ही होगा गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर-रतलाम प्रतिदिन एक्सप्रेस, जो 08.10.23 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी और 06.21 बजे ढोढर स्टेशन पर आकर 06.22 बजे चली जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा है, जो 07.10.23 से दलौदा स्टेशन पर 02.59 बजे आकर 03.00 बजे चली जाएगी। जैसे गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस, 07.10.23 को भोपाल से 23.41 बजे आकर 23.42 बजे चली जाएगी।

6. गाड़ी संख्या 05835, प्रतिदिन मंदसौर-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा, 08.10.23 से मंदसौर से प्रस्थान करेगी. यह बिसलवास कला स्टेशन पर 06.36 बजे आकर 06.37 बजे चली जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर-मंदसौर हर दिन एक्सप्रेस है, जो 07.10.23 से उदयपुर से चलेगी। वह बिसलवास कला स्टेशन पर 18.00 बजे पहुंचेगी और 18.01 बजे चली जाएगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like