home page

रेलवे अस्पताल होंगे हाईटेक, मरीजो को मिलेंगे अनेकों लाभ

Indian Railway :रेलवे कर्मियों के लिए राहत की खबर है। यानी अब आप अस्पताल जाए बिना ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं मरीज को मोबाइल पर लैब जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।
 | 
रेलवे अस्पताल होंगे हाईटेक, मरीजो को मिलेंगे अनेकों लाभ  

Indian Railway : रेलवे कर्मियों के लिए राहत की खबर है। यानी अब आप अस्पताल जाए बिना ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं मरीज को मोबाइल पर लैब जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे अब स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) को अपग्रेड कर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करेगा। 

दरअसल, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर समेत उत्तर पश्चिम रेलवे के अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) शुरू हो गई है। लेकिन मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सर्वर डाउन है। इसके अलावा कई समस्याएं हैं। इसके अलावा टेली मेडिसिन समेत कई सुविधाएं भी शामिल नहीं हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेलवे अस्पतालों को अपग्रेड कर चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने का खाका तैयार किया है। देशभर के रेलवे अस्पतालों में इस पर कुल 375 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अस्पतालों पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।   

यह कारगर साबित होगा

स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली में अपग्रेडेशन के बाद मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उनके मोबाइल पर लैब जांच रिपोर्ट और दवा सूची उपलब्ध होगी। डॉक्टर के सामने भी उनकी बीमारी की पूरी कहानी। डॉक्टरों को टैबलेट दिए जाएं, जिसमें वे मरीज की बीमारी, लैब रिपोर्ट और दवा की जानकारी देख सकेंगे। इससे मरीज को भी पुराने दस्तावेज और जांच रिपोर्ट साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा।

 मोबाइल में ही दया की सूची और लैब रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी। जोन के तीन अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें सेंट्रल अस्पताल, डिवीजनल अस्पताल, सब डिवीजनल अस्पताल और हेल्थ यूनिट शामिल हैं। इस अपग्रेडेशन से सर्वर की स्पीड बढ़ जाएगी। टेली मेडिसिन जांच रिपोर्ट समेत कई स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को घर बैठे मिल सकेंगी। बुजुर्ग बच्चों और महिलाओं को राहत मिलेगी।  

Latest News

Featured

You May Like