home page

घर पर पड़ी खाली बोतलों में लगाएं लहसुन, होगी हजारों की बचत

लहसुन का जायका दाल में पसंद करने वालों के लिए ये खबर बहुत अच्छी है। लहसुन दाल-सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा भी है।

 | 
Use garlic in empty bottles lying at home, thousands will be saved

Garlic Cultivation: लहसुन का जायका दाल में पसंद करने वालों के लिए ये खबर बहुत अच्छी है। लहसुन दाल-सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा भी है। क्या आप जानते हैं कि आप लहसुन को घर पर उगा सकते हैं? जिससे आपको बाजार से इसे खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।

घर पर लहसुन उगाना बहुत ज्यादा आसान भी है। आप इसे गमले में या बोतल में उगा सकते हैं। लहसुन का पौधा घर पर लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको पहले एक बोतल लेना होगा, इसे काटना होगा और फिर उसमें साफ मिट्टी डालना होगा। यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी पूरी तरह से साफ हो। प्लांट की ग्रोथ प्रभावित होती है अगर पत्थर या अन्य सामग्री मिट्टी में रह जाती है।  डिब्बे को मिट्टी से भरकर बीज डालें। इसके बाद आप खाद और मिट्टी को बीज पर डालकर पानी डाल दें। बीज को अब अच्छे से दबाकर कुछ दिन इंतजार करें। पौधे की ग्रोथ को बहुत कम दिनों में देख सकते हैं।

पानी देने का विशेष ध्यान रखें

लहसुन प्लांट के बीज को आप किसी भी नर्सरी से बड़ी आसानी से खरीद भी सकते हैं। पौधा लगाते वक्त मौसम ठंडा होने का खास ध्यान भी रखें। लहसुन की ग्रोथ सर्दी के मौसम में बहुत अच्छी भी होती है। पौधा लगाने के बाद उसे पानी देना काफी ज्यादा अनिवार्य भी होता है। आप रोजाना कुछ पानी भी डालें। पानी की अधिक मात्रा पौधा को खराब कर सकती है। खाद पर भी विशेष ध्यान दें, पौधे को अच्छी प्राकृतिक खाद मिलेगी। लहसुन जब उग जाए तो आप इसे खाना बनाने या कच्चा खाने में ले सकते हैं।

ये पढ़ें : अब घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड? बस करना होगा यह काम

 

Latest News

Featured

You May Like