home page

Property Update : भारत में इस युवक ने खरीदा अब तक का सबसे महंगा घर, 19.07 करोड़ रुपये तो स्टांप ड्यूटी चुकाई

Update : हाल ही में आProperty ई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि भारत का अब तक का सबसे महंगा घर इस बंदे ने खरीदा है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह अपार्टमेंट सुपर-लग्‍जरी आवासीय टावर, लोढ़ा मालाबार का हिस्सा है. यह 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर है...

 | 
Property Update: This young man bought the most expensive house ever in India, paid stamp duty of Rs 19.07 crore

Saral Kisan : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक अपार्टमेंट 369 करोड़ रुपये में बिका है. यह देश में बिका अब तक का सबसे महंगा घर (Indias Costliest Apartment) है. दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में यह लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा गया है. इसके एक तरफ अरब सागर (Arabian Sea) और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन्स (Hanging Gardens) है. गर्भनिरोधक उत्पाद बनाने वाली कंपनी फैमी केयर के संस्थापक जेपी तापड़िया (JP Tapariya) ने इसे खरीदा है. इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 19.07 करोड़ रुपये स्‍टॉम्‍प ड्यूटी के रूप में चुकाए गए हैं. इतने पैसे में तो कई लग्‍जरी बंगले बनाए जा सकते हैं.

यह अपार्टमेंट सुपर-लग्‍जरी आवासीय टावर, लोढ़ा मालाबार का हिस्सा है. यह 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर है. लोढ़ा टॉवर वालकेश्वर रोड पर गवर्नर एस्टेट के सामने है. जेपी तापड़िया द्वारा खरीदा गया देश का यह सबसे महंगा अपार्टमेंट अभी बना नहीं है और इसका निर्माण चल रहा है. इसके साल 2026 तक पूरा होने की उम्‍मीद है. इससे पहले देश का सबसे महंगा घर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के चेयरमैन नीरज बजाज (Niraj Bajaj) ने खरीदा था. उन्‍होंने इसी टावर में एक पेंटहाउस के लिए 252.50 करोड़ रुपये चुकाए थे.

19.07 करोड़ रुपये लगी स्‍टाम्‍प ड्यूटी-
इस अपार्टमेंट का टोटल एरिया 27,160 स्क्वायर फुट है और यह डील 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से हुई है. प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से यह देश की सबसे महंगी रेजिडेंशिल डील है. अपार्टमेंट की रजिस्ट्री बुधवार शाम को हुई. स्‍टाम्‍प ड्यूटी के रूप में 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. लोढा ग्रुप की लिस्टेड कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स द्वारा बनाया जा रहा लग्जरी टावर लोढ़ा मालाबार 1.08 एकड़ में फैला है.

Land Acquisition Act : भूमि अधिग्रहण को कोर्ट में चुनौती नहीं दे सकते ये जमीन मालिक, सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला
कौन हैं जेपी तापड़िया?
जेपी तापड़िया गर्भनिरोधक उत्‍पाद बनाने वाली कंपनी फैमी केयर के संस्थापक हैं. तापड़िया परिवार की अनंत कैपिटल, स्प्रिंगवेल और गार्जियन फार्मेसी में भी हिस्‍सेदारी है. नवंबर 2022 में तापड़िया परिवार ने अपना आईकेयर बिजनेस 2,460 करोड़ रुपये में वायट्रिस इंक को बेचा था. साल 2015 में भी तापड़िया ने अपने वूमेन हेल्थकेयर बिजनेस को 4,600 करोड़ रुपये में माइलान को बेच दिया था. इस तरह अपने दो बिजनेस बेचकर उन्‍हें 7,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित


 

Latest News

Featured

You May Like