उत्तर प्रदेश के इस शहर की प्रॉपर्टी में आएगा उछाल, सर्किल रेट में होगी 10 फीसदी बढ़ोतरी
Property prices increased : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज यानी गुरुवार से नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे। बरेली शहर की करीबन 350 कॉलोनी और 350 गांव में 5 से 10% सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जाएगी। बीते दिन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मारामारी देखने को मिली।
बरेली सदर के दोनों रजिस्टार ऑफिस में करीबन 290 बैनामे हुए। हालांकि आम दिनों में 140 से 150 बैनामे में देखने को मिलते हैं। सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया को करीबन दो हफ्ते से चलाया जा रहा है।
बरेली की 350 कॉलोनी और गांव को सर्किल रेट बढ़ने के लिए चुना गया है। बुधवार को पुराने रेट पर रजिस्ट्री करवाने के लिए अंतिम मौका था। इसी वजह से सब रजिस्ट्रार के ऑफिस में सुबह से ही प्रॉपर्टी का बैनामा कराने की भीड़ लग गई थी।
25 जुलाई को हुई सर्किल रेट पर सुनवाई के बाद आपत्तियों को हटा दिया गया और 5 से 10% सर्कल रेट में बढ़ोतरी की गई। आज यानी 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा।
क्या बोले अफसर
एजी स्टाफ तेज सिंह यादव ने बताया कि नए सर्किल रेट आज से लागू किया जा रहे हैं। इसके बाद 350 गांव और 350 मोहल्ला के सर्किल रेट में बढ़ोतरी होने वाली है। यह बढ़ोतरी करीबन 5 से 10% तक की गई है।