home page

Property Knowledge : शहर में प्रोपर्टी बेचने पर लगता है टैक्स परंतु गांव की जमीन बेचने पर नहीं, ये है माजरा

Agricultural Land no Tax : ये तो आप जानते ही होंगे कि शहर में प्रोपर्टी बेचने पर टैक्स देना होता है। लेकिन जब गांव में जमीन बेची जाती है तो टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है।

 | 
Property Knowledge: Tax is levied on selling property in the city but not on selling village land, this is the matter.

Saral Kisan : आप जब कोई जमीन बेचते हैं तो आपको कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना होता है. यह टैक्स शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म होता है. लेकिन ऐसा सिर्फ शहरी इलाकों की जमीन के मामले में होता है. गांव में अगर आप जमीन बेचते हैं तो आपको कोई टैक्स नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है कि सरकार ने ही ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन को कैपिटल गेन्स टैक्स से छूट दी हुई है. सरकार गांव की जमीन को कैपिटल एसेट नहीं मानती है. इसलिए उसकी बिक्री से होने वाले किसी भी मुनाफे पर टैक्स नहीं लिया जाता।

इतना ही नहीं अगर किसी सरकारी प्रोजेक्ट में आपकी जमीन आ जाती है जिसका अनिवार्य रूप से अधिग्रहण किया जाना है तब भी जो आपको मुआवजा मिलेगा वह टैक्स फ्री होगा. आयकर अधिनियम की धारा 10(37) में इसके लिए प्रावधान है।

शहरों की इन जमीन की ब्रिकी पर टैक्स

अगर कोई जमीन शहरी इलाकों में जिसका इस्तेमाल खेती के लिए किया जाता है, उसकी बिक्री पर भी आपको कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं देना होता है. आयकर अधिनियम की धारा 54B के तहत आपको यह छूट मिलती है. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

नहीं देना होता टीडीएस

अगर प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का अमाउंट 50 लाख रुपये से ऊपर निकल जाए तो उस पर 1 फीसदी का टीडीएस कटता है. हालांकि, आयकर अधिनियम की धारा 194IA के तहत एग्रीकल्चर लैंड पर आपका कोई टीडीएस नहीं कटता है भले ही खरीद-बिक्री की रकम 50 लाख रुपये से ऊपर हो जाए।

क्या होता है कैपिटल गेन्स टैक्स?

सरकार जिन भी वस्तुओं को एसेट के रूप में देखती है अगर उनकी बिक्री से आपको कोई लाभ हो रहा है तो आपको उस पर कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना पड़ता है. इसमें जमीन, घर व स्टॉक आदि शामिल होते हैं. यह लॉन्ग टर्म और शॉर्ट में विभाजित होता है. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म का समय आपके एसेट पर निर्भर करता है. जैसे जमीन और घर के मामले में लॉन्ग टर्म 24 महीने का समय होता है जबकि शेयरों के मामले में यह 12 महीने का होता है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में होगा देश का पहला रोपवे ट्रांसपोर्ट

Latest News

Featured

You May Like