NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी हुई महंगी, घर खरीदने के दौरान बिगड़ सकता है बजट
Property In Greater Noida :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घर और प्लाट खरीदना महंगे हो गए हैं। इसके साथ ही उद्योग लगाने वालों की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक फैसले से अब जमीन खरीदना महंगा हो गया है।
Noida News : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में अब भूमि खरीद कर मकान बनाने महंगे हो गए हैं। क्योंकि नोएडा अथॉरिटी ने सर्किल रेट में 5% बढ़ोतरी कर दी गई है। लागू की गई सभी दर 1 अप्रैल 2024 शुरू मानी जाएगी।
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा ने भूखंड की दरों में 55 फीसदी बढ़ोतरी कर दी है। ग्रेटर नोएडा बेस्ट के 1,2,3,4,10,12,16,16बी तथा 16सी सेक्टर चौथी से पहली श्रेणी में कर दिए गए है। जिसकी वजह से यहां कि दर पिछले वर्ष की तुलना के मुताबिक 55.95 प्रतिशत बढ़ गई है।
श्रेणी में हुआ बदलाव
अगर बिल्डर प्रोजेक्ट की बात करें तो यह सेक्टर चौथी से पहले श्रेणी में आ गए हैं। जिसकी वजह से बिल्डर तथा आवासीय योजना में घर लेना महंगा हो गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के SCEO एसके सिंह ने बताया जून में हुई 135वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर किया गया था। निर्देश जारी करने के बाद नई दरों को लागू कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा में अल्फ़ा 1 तथा गामा 2, बीटा 1 व डेल्टा 1,2,3, स्वर्ण नगरी 1,2,3,4,10,12,16,16बी तथा 16सी सेक्टर में नई दरें 47,227 रूपए प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है। जो पिछले साल 44,850 रूपए थी।
उद्योग स्थापित करने वालों पर भारी असर
इसके अतिरिक्त शहर में उद्योग स्थापित करने वालों की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। अथॉरिटी ने उद्योग के लिए आवंटन दर 9920 रूपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 30,788 रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दि है, पहले यह दर 9920 रुपए से लेकर 29,238 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक थी। अथॉरिटी कैसे निर्णय के बाद रेजिडेंशियल तथा बिल्डर प्रोजेक्ट के फ्लैट महंगे हो जाएंगे। इसकी वजह से अब 50 लाख की कीमत वाला फ्लैट 52 से 55 लाख तक मिले। हालांकि यह सब नए रेट के कैलकुलेशन के आधार पर होगा।