home page

Property : प्रोपर्टी पर किसी ने कर लिया है कब्जा तो सामान उठाकर फेंक सकते हैं बाहर, जानें प्रोपर्टी खाली कराने के कानूनी अधिकार

Property Rights :  प्रोपर्टी को लेकर ही सबसे ज्यादा विवाद (Property Dispute) होते हैं। देश की आदलतों (Court) में प्रोपर्टी विवाद के लाखों मामले पैंडिंग पड़े हैं। कई प्रोपर्टी बंटवारे को लेकर तो कई प्रोपर्टी पर कब्जे को लेकर हर रोज सैंकड़ों केस सामने आते हैं। जहां तक बात है किसी दूसरे के द्वारा आपकी प्रोपर्टी पर कब्जे (Possession of Property) की तो ऐसे में उसे खाली करने के लिए आपके पास कई अधिकार हैं।

 | 
Property: If someone has taken possession of the property then you can pick up the goods and throw them out, know the legal rights to vacate the property.

Property : अगर आपकी प्रोपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है और वो खाली नहीं कर रहा है तो इस खबर में हम आपको इस समस्या का हल बताएंगे। आखिर कैसे आप कब्जाधारी से अपनी प्रोपर्टी छुड़वा सकते हैं। 

वैसे तो देश के कानून (Law of India) में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, परंतु कुछ ऐसे मामले भी हैं जहां लोगों को हिंसात्मक कार्रवाई करने की छूट मिलती है। जैसे कि आप अपनी आत्मरक्षा के लिए हिंसा का सहारा ले सकते हैं। 

इसी कानून के अनुसार आप अपनी मेहनत की बनाई पूंजी से खरीदी गई जमीन (Property) से अवैध कब्जा (Illegal possession) हटवा सकते हैं।  कब्जा हटवाने के लिए आप लाठी-डंडे व बंदूक तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिससे जानना आपके लिए जरूरी है...

इस कानून में स्पष्ट कही गई है ये बात

भारतीय संविधान (Indian Constitution) हर व्यक्ति को आत्‍मरक्षा यानी सेल्‍फ डिफेंस का अधिकार देता है। कानून की धारा 96 से लेकर 106 तक में आत्‍मरक्षा के अधिकार के नियम और प्रावधान बताए गए हैं। इस कानून में साफ कहा गया है कि कोई भी नागरिक अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार (right to security of property) रखता है। 

ये अधिकार इस कदर आप लागू कर सकते हैं कि अगर कोई जबरदस्‍ती आपको या फिर आपकी Property को नुकसान पहुंचाता है तो आप उसकी जान तक ले सकते हैं।  अमूमन कोर्ट के जरिये भी इस विवाद को सुलझाया जा सकता है, लेकिन इसमें लंबा वक्त लेगा।

सक्षम हैं तो कर सकते हैं बल प्रयोग

वहीं, अगर आप सक्षम हैं तो कानून आपको बल प्रयोग के जरिये भी अपनी संपत्ति पाने का अधिकार देता है।  अगर आप प्रोपर्टी की सुरक्षा के लिए बल प्रयोग करते हैं तो सामने वाली जान तक ले सकते हैं। 
यानी की आप ताकत के जरिये आपनी संपत्ति पर किए गए कब्जे (Property Possession) को छुड़वा सकते हैं। हालांकि आपको ऐसे विवाद से बचना चाहिए और किसी की जान लेने के बारे में कतई नहीं सोचना चाहिए।  इसकी बड़ी वजह ये है कि फिर विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है और ऐसे में कुछ भी हो सकता है।

ये कानून कैसे करता है काम, जानिये

अगर किसी ने आपकी प्रोपर्टी पर कब्‍जा करके उस पर कोई निर्माण कार्य कर लिया है और अपना सामान भी वहां रख दिया है तो ये कानून आपको वापस अपनी संपत्ति पाने के लिए बल प्रयोग करने की इजाजत देता है. आप न सिर्फ उसकी संपत्ति को गिराकर उस पर दोबारा कब्‍जा कर सकते हैं, बल्कि कब्जा करने वाला का सामान भी  बाहर निकालकर फेंक सकते हैं । 

आपकी ही होगी सुनवाई

आम तौर पर किसी की संपत्ति या निर्माण को गिराने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन आत्‍मरक्षा के अधिकार के कानून का संरक्षण (Protection of Law) अगर आपको प्राप्‍त होता है तो ऐसे मामलों में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती। इतना ही नहीं अगर दूसरा पक्ष आपके खिलाफ कोर्ट में या पुलिस में शिकायत करता है तो   वहां पर भी आपके पक्ष में ही सुनवाई होगी।

ये पढ़ें : Ajab gajab : कई पत्नियां और 60 बच्चों के बाद भी इस आदमी को नहीं मिला सच्चा प्यार

Latest News

Featured

You May Like