MP में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे प्राइवेट अस्पताल, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा
Indian Railway : मध्य प्रदेश में यात्री आपात स्थिति में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर इलाज करा सकेंगे। यह सुविधा यात्रियों को जल्द ही मिलने लगेगी। फिलहाल यह व्यवस्था देश के ए-1 श्रेणी के अस्पतालों में की जा रही है। अब निजी अस्पताल इस श्रेणी के स्टेशनों पर अपने क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर सकेंगे।
Railway Station Facilities : मध्य प्रदेश में यात्री आपात स्थिति में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर इलाज करा सकेंगे। यह सुविधा यात्रियों को सितंबर से मिलने लगेगी। इसके बदले में रियायती शुल्क देना होगा। रेलवे इसके लिए निजी अस्पताल से एमओयू करेगा। शर्त होगी कि मेडिकल क्लीनिक में सातों दिन तीन शिफ्ट में डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा।
निजी अस्पताल के जरिए करेगा एमओयू
फिलहाल यह व्यवस्था देश के ए-1 श्रेणी के अस्पतालों में की जा रही है। अब निजी अस्पताल इस श्रेणी के स्टेशनों पर अपने क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन, स्टेशन आदि पर बीमार पड़ने वालों के अलावा आसपास के लोग भी अचानक अस्वस्थ होने पर इलाज करा सकेंगे। साथ ही रेलवे को अपना राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। मौजूदा व्यवस्था में स्टेशन प्रबंधन के बुलाने पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उन्हें अटेंड करता है।
पहले एक-दो निजी अस्पतालों से अनुबंध किया गया था, लेकिन व्यवस्था कायम नहीं रह सकी। इसी वजह से नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एमओयू में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि स्टेशनों पर निजी अस्पतालों के जरिए तैनात डॉक्टरों की फीस कम हो, ताकि हर व्यक्ति को इलाज मिल सके।
निर्भरता कम होगी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था स्थापित होने के बाद रेलवे अस्पताल पर निर्भरता कम हो जाएगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक भोपाल स्टेशन पर यह व्यवस्था शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।