70 जरूरी दवाओं का दाम होंगे कम, जून में भी घटे थे रेट, सरकार ने की घोषणा
NPPA, Wholesale Price Index : आजकल नार्मल दवाओं का प्रयोग हर घर में मिल जाएगा। उन करोड़ों लोगों के लिए Pharma की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है। करीबन 70 जरूरी दावों के दाम कम किया जा सकते हैं।
National Pharmaceutical Pricing Authority : नेशनल फार्मा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने करीबन 70 जरूरी दावों के रेट तय किए हैं। और साथ ही कर फॉर्मूलेशन के दाम भी निर्धारित की है। जिसकी वजह से करोड़ों लोगों को दवाई खरीदने में राहत मिलेगी। इन दवाओं में दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, डायरिया, मांसपेशियों के दर्द, एंटीबायोटिक, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, खेल मंडी सहित कई लाइफस्टाइल बीमारियों में प्रयोग होने वाली शामिल है। NPPA इस फैसले के बाद इन सभी दावों के दाम कम हो जाएंगे।
सरकार ने भी काम किए थे रेट
फर्म से पहले सरकार ने जून 2024 में कई लाइफस्टाइल दावों के दाम कम करने की घोषणा की थी। इसके बाद नेशनल फार्मा मूल्य निर्धारण अथॉरिटी ने हुई अपनी 124 में बैठक में आमतौर पर प्रयोग की जाने वाली 54 दवाओं तथा आठ स्पेशल दावों के रेट में कटौती की थी। इनमें एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन, डायबिटीज, तथा हार्ट से जुड़ी दवाई शामिल थी। इसके अलावा कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए उसे होने वाली दावों की दर भी सस्ती की गई थी।
नेशनल फार्मा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण क्या है?
यह एक दवा रेगुलेटर है, इसकी कार्य प्रणाली देश में दावों की उपलब्धता, कीमतों को कंट्रोल करना तथा दावों में मिलावट पर रोक जैसी प्रमुख है। इसका गठन भारत सरकार ने वर्ष 1997 में रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय के तहत किया था।