home page

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए तैयारियां हुई तेज, इस जिले में 19 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में 22, 23, 24 और 30, 31 अगस्त को परीक्षा करवाने की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्रो की सूची मांगी गई है। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय डिग्री कॉलेज को ए ग्रेड व सुविधाओं से लैस प्राइवेट कॉलेज को बी ग्रेड में रखा गया है। 
 | 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए तैयारियां हुई तेज, इस जिले में 19 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित 

Sultanpur News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां काफी जोरों पर चल रही है। वहीं पुलिस परीक्षा के लिए जिले में 19 केंद्रों को प्रस्तावित किया जा रहा है। जो सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड को हाईटेक सुविधा से लेश कॉलेज की सूची बनाकर भेजी जा चुकी है। परीक्षा केंद्रों की सूची को फाइनल किए जाने के बाद परीक्षार्थियों की संख्या को निर्धारित किया जाएगा। अभी के समय में 59000 अभ्यर्थियों के भर्ती में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में 22, 23, 24 और 30, 31 अगस्त को परीक्षा करवाने की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्रो की सूची मांगी गई है। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय डिग्री कॉलेज को ए ग्रेड व सुविधाओं से लैस प्राइवेट कॉलेज को बी ग्रेड में रखा गया है। 

बोर्ड की तरफ से दिए गए मानकों को जो सेंटर पूरा करते हैं। उन मानकों का पालन करने के लिए डीआईओएस कार्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के 10 किलोमीटर परिधि में केंद्र निर्धारण का मानक रखा गया है। इसी वजह से 25 केंद्रों की मांग होने के बावजूद 19 केंद्र ही खोज पाए हैं। 

हाइटेक तरीका होगा इस्तेमाल 

हाईटेक तरीके का इस्तेमाल करके भर्ती परीक्षा में गिरोह की सेंधमारी को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। Artificial intelligence की मदद से फ्रॉड करने वाले लोगों को भी पुलिस आसानी से पकड़ लेगी। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से तीन तरह की जांच की जाएगी। आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन की मदद से ओटीपी जनरेट करके भी जांच की जाएगी। ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए जांच टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्विलांस की मदद से एसटीएफ की परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। 

डीआईओएस रवि शंकर ने बताया के केंद्र व्यवस्था को पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जिन कॉलेज और स्कूलों में बोर्ड के मानक पूरी तरह सूटेबल बैठते हैं। जिनकी सूची बोर्ड को भेजी जा चुकी है और आगे के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। 

Latest News

Featured

You May Like