home page

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के साथ साथ रैपिड रेल चलाने की तैयारी शुरू

नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के बहरोड तक रैपिड रेल (RRTS कॉरीडोर) के गुड़गांव हिस्से के अलाइनमेंट में बदलाव की संभावना जताई है। नई योजना के मुताबिक, रैपिड रेल का ट्रैक दिल्ली की एयरो सिटी से साइबर सिटी होते हुए राजीव चौक तक बिछाई जाएगी।

 | 
Preparations for running rapid rail along Delhi-Jaipur Expressway started

NCR News : दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के बहरोड तक प्रस्तावित रैपिड रेल (RRTS कॉरीडोर) के गुरुग्राम हिस्से के अलाइनमेंट में बदलाव हो सकता है। नैशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने पहले कापसहेड़ा, उद्योग विहार, अतुल कटारिया चौक, महाराणा प्रताप चौक, सिग्नेचर टावर से होते हुए राजीव चौक तक रैपिड रेल का ट्रैक बनाने का प्लान बनाया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है।

नए प्लान के मुताबिक दिल्ली की एयरो सिटी से साइबर सिटी होते हुए राजीव चौक तक रैपिड रेल का ट्रैक बिछाई जाएगी। इस प्लान पर संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है। NCRTC ने जीएमडीए और एचएसवीपी अधिकारियों से जमीन और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के साथ से निकल रही मास्टर पानी, सीवर लाइन से जुड़ी जानकारी मांगी है।


NCRTC से मिली जानकारी के मुताबिक 2017-18 में साइबर सिटी के साथ-साथ रैलिड रेल का ट्रैक बिछाने का प्लान बना था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है। 24 अगस्त को नई अलाइनमेंट को लेकर चेयरमैन, एनएचएआई और एमडी, एनसीआरटीसी के बीच बैठक हुई।

पिलर बनकर तैयार

एनएचएआई ने साइबर सिटी अलाइनमेंट को लेकर ग्रीन सिग्नल दे दिया है। रैपिड रेल का ट्रैक डालने को लेकर आ रही अड़चनों को एनसीआरटीसी को हरियाणा सरकार की मदद से दूर करना होगा। NCRTC ने पूर्व अलाइनमेंट में ओल्ड दिल्ली रोड पर अतुल कटारिया चौक फ्लाईओवर के आसपास पिलर खड़े कर दिए हैं, जो नई अलाइनमेंट के मंजूर होने के बाद बेकार हो जाएंगे।

साइबर सिटी अलाइनमेंट में क्या-क्या अड़चन

NCRTC ने सर्वे किया है, जिसके मुताबिक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर साइबर सिटी के दोनों तरफ 66 और 220केवीए की बिजली लाइन जा रही है। करीब एक किलोमीटर लंबी इस लाइन को शिफ्ट करना पड़ेगा। एक्सप्रेसवे के एक तरफ एचएसआईआईडीसी की जमीन है तो दूसरी तरफ जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट है। डीएलएफ को जारी लाइसेंस का कुछ हिस्सा इस अलाइनमेंट के बीच आ रहा है। जीएमडीए की 10 मीटर ग्रीन बेल्ट की आवश्यकता एलिवेटिड ट्रैक डालने के लिए चाहिए होगी। - पानी, सीवर और बरसाती ड्रेन की लाइन को शिफ्ट करना होगा। वेस्टिन होटल के समीप एचएसवीपी की जमीन अदालती पचड़े में फंसी है। इस जमीन पर आरआरटीएस के 2 पिलर आएंगे।

साइबर सिटी और इफ्को चौक पर एलिवेटेड स्टेशन का प्लान

NCRTC का प्लान साइबर सिटी पर रैपिड रेल का स्टेशन तैयार करने का है। इसके लिए करीब 6500 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। टनल और रैंप तैयार करने के लिए ग्रीन बेल्ट में 405 मीटर लंबाई में जमीन चाहिए होगी। इस स्टेशन की एंट्री और एग्जिट डीएलएफ की ग्रीन बेल्ट की तरफ बनाई जाएगी। इफ्को चौक पर एलिवेटेड स्टेशन तैयार किया जाएगा।

अस्थायी जमीन की आवश्यकता होगी

साइबर सिटी स्टेशन के निर्माण के दौरान नैशनल हाइवे की सर्विस रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए 175 मीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी एक सर्विस रोड का निर्माण एचएसआईआईडीसी की जमीन पर करना होगा। 2 साल के अंदर स्टेशन बनकर तैयार होगा।

प्राइवेट जमीन की आवश्यकता होगी

रैपिड रेल के लिए एनसीआरटीसी को सेक्टर 25 से झाड़सा चौक तक 12910 वर्ग मीटर प्राइवेट जमीन की आवश्यकता होगी। ये जमीन शाहपुर, सिरहोल, सुखराली, सिलोखरा, झाड़सा गांव की है। इसके अलावा डीएलएफ की 18515 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। हरियाणा सरकार ने इस जमीन को लाइसेंस जारी किया हुआ है।

ये पढ़ें :  ये ऐतिहासिक इमारतें हैं इंडिया की सबसे अधिक कमाई का जरिया, जाने

Latest News

Featured

You May Like