home page

उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की चल रही तैयारी, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की तैयारी शुरू हो गई। ये लूप लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज के पास बनेंगे। इसका डिजाइन तैयार करके मंजूरी के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की चल रही तैयारी, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Meerut Expressway: मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की तैयारी, एनसीआर के लोगों को मिलेगा यह फायदा, लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज के पास मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाने की तैयारी शुरू हो गई। एनएचएआई ने लूप के डिजाइन तैयार कर मंजूरी के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है। स्थानीय लोग प्रवेश और निकास के लिए लूप बनवाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह ने पिछले दिनों एनएचएआई अधिकारियों के साथ एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था। 

मंत्री से स्थानीय लोग दिल्ली से मेरठ आते हुए लाल कुआं पर मेरठ से दिल्ली जाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक (एबीईएस कॉलेज) पर प्रवेश-निकास द्वार की मांग कर रहे हैं। वीके सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को साथ लेकर लूप बनाने के बारे में समझा। इसके बाद उन्होंने योजना बनाने के निर्देश दिए। एनएचएआई ने लूप बनाने का डिजाइन तैयार कर लिया। मंजूरी के लिए सेफ्टी एवं तकनीकी कमेटी को भेजा है। मंजूरी के बाद लूप बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

लाल कुआं निवासी रोहित शर्मा ने कहा, 'दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं और एबीईएस कॉलेज के पास लूप बनाने की मांग की जा रही है। इन दोनों जगह पर प्रवेश और निकास स्थान नहीं होने से मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर नहीं किया जा रहा है। एनएच-9 की लेन पर जाम रहता है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने लूप बनवाने का आश्वासन दिया है।'

क्रॉसिंग रिपब्लिक के कमल कुमार ने कहा, 'केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोगों की मांग पूरी की है। मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूप बनाने की पुरानी मांग है। लूप बनने से बड़ी संख्या में वाहन चालकों और लोगों को को लाभ मिलेगा। इसके बनने के बाद स्थानीय लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे। लूप बनने का काम जल्दी शुरू होना चाहिए।'

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'लोगों की मांग पर मेरठ एक्सप्रेसवे पर लाल कुआं और एबीईएस के पास लूप बनाए जाएंगे। इनका डिजाइन तैयार करा लिया है। जल्दी सभी औपचारिकता पूरी कर काम शुरू कराया जाएगा'

एनएच-9 पर रोजाना जाम झेल रहे लोग

एनएच-9 पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही। एनएच-9 की लेन पर सुबह और शाम वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम रहता है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं रोक के बाद हाईवे पर ऑटो और ई-रिक्शा चलते हैं। सवारी बैठाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा सड़क के बीच में रोक देते हैं। इस कारण भी जाम रहता है। हालांकि सभी जगह यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद जाम से राहत नहीं मिल रही। इससे लोग रोजाना परेशान होते हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण लोगों को जाम में फंसना पड़ता है।

वाहन चालकों और लोगों को यह लाभ होगा

मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक कट और लाल कुआं पर प्रवेश और निकास द्वार नहीं है। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए डासना से पहले प्रवेश और निकास स्थान हैं। एक्सप्रेसवे से सफर करके क्रॉसिंग रिपब्लिक, ग्रेटर नोएडा, शाहबेरी गाजियाबाद या फिर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले चालकों को डासना पहुंचकर बाहर आना पड़ता है। वहीं लाल कुआं पर लूप बनने से बुलंदशहर, अलीगढ़ और सिकंदराबाद की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

फिलहाल लूप नहीं होने से स्थानीय लोग मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर नहीं कर पाते। वह एनएच-9 की लेन पर चलते हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि लूप बनने से दिल्ली से मेरठ जाते हुए लाल कुआं पर निकल सकेंगे। साथ ही प्रवेश भी किया जा सकेगा। दोनों के लिए अलग लूप होंगे। एबीईएस के पास केवल प्रवेश के लिए लूप का निर्माण होगा। बता दें कि लूप बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। स्थानीय लोग इसकी मांग कर रहे हैं।

ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम
 

Latest News

Featured

You May Like