home page

Post Office यह स्कीम करवा देगी बल्ले बल्ले, लोगों को मिल रहा शानदार ब्याज

Post Office - हम आज की इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो बैंकों के सामने असफल रही है। यह बताया जाना चाहिए कि इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में लोगों को बंपर ब्याज मिल रहा है। इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी पाने के लिए खबर को पूरा पढ़ें..
 | 
Post Office will get this scheme done immediately, people are getting great interest.

Saral Kisan : आज बैंक बचत खाते में "ऊंट के मुंह में जीरा" की तरह ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आपको बैंक से अधिक ब्याज मिलता है बल्कि पड़ोस में स्थित डाकघर से उसे लेना आसान होगा। उसमें निवेश भी 100 रुपए से शुरू होता है। इसलिए पोस्ट ऑफिस में ऐसी योजना है और ये पूरी तरह सुरक्षित है।

बैंकों की एफडी और आरडी सबसे महत्वपूर्ण हैं जब सुरक्षित निवेश की बात होती है। पोस्ट ऑफिस में आरडी करने का भी विकल्प है। ₹100 से पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश शुरू होता है। चलिए बताओ कि पोस्ट ऑफिस आरडी में बैंक आरडी से अधिक ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस की आरडी पर ब्याज-

पोस्ट ऑफिस की आरडी पर अक्टूबर-दिसंबर के लिए सरकार ने ब्याज 6.7 प्रतिशत रखा है. ये एक तरह का सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान ही होता है, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स रकम जमा करनी होती है. पोस्ट ऑफिस की आरडी में ये न्यूनतम 100 रुपए हो सकती है. ये प्लान आपको कम से कम 5 साल चलाना होता है.

NCR के इस शहर में 1400 करोड़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, 150 एकड़ में किया जाएगा डेवलेप

पोस्ट ऑफिस की आरडी से कम ब्याज दे रहे ये बैंक

अगर आप बैंकों की पूरी एक लिस्ट देखें तो इन सभी में 5 साल की आरडी पर पोस्ट ऑफिस से कम ब्याज मिलता है.

बैंक का नाम-

RD पर ब्याज दर-

यस बैंक - 6.50%

एसबीआई - 6.50%

इंडियन ओवरसीज बैंक-  6.50%

डीबीएस बैंक - 6.50%

इंडसइंड बैंक - 6.50%

साउथ इंडियन बैंक -  5.65%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया़ - 5.60%

बंधन बैंक - 5.60%

करुर वैश्य बैंक - 5.35%

पंजाब नेशनल बैंक - 5.30%

आईडीबीआई बैंक - 5.25%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 5.25%

बैंक ऑफ इंडिया-  5.25%

कोटक महिंद्रा बैंक-  5.20%

सिटीबैंक - 3.00%

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगा 380 किमी. का नया एक्सप्रेसवे, 8 जिलों की हुई बल्ले बल्ले, 3 साल में पूरा होगा काम

Latest News

Featured

You May Like