home page

घर में लगाएं Portable AC कूलर, 15000 से कम क़ीमत में मिल रही डील

Cheapest Portable AC in india: इस चिलचिलाती धूप और कड़कड़ाती गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस तेज गर्मी में घर और ऑफिस में काम करने वाले लोगों गर्मी से निपटारा इतना आसान नहीं है। अगर आप एयर कंडीशनर नहीं खरीद सकते तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब आप कम कीमत पर पोर्टेबल एसी खरीद सकते हैं। 

 | 
घर में लगाएं Portable AC कूलर, 15000 से कम क़ीमत में मिल रही डील

Cheapest Portable AC in india: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस तेज गर्मी के साथ साथ तेज धुप व लू से लोगों का बुरा हाल है। कुछ लोगों का तो बजट AC वाला होता है लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। बता दे की होम कूलिंग अप्लायंसेज ऑनलाइन व ऑफलाइन जमकर बिक्री हो रही हैं।  अगर आप कम बजट के चलते  AC नहीं खरीद सकते तो आप कम कीमत पर  ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया पर पोर्टेबल एसी व कूलर खरीद सकते हैं। ये पोर्टेबल एसी व कूलर आपके कमरे को मिनटों में ठंढा कर देगा। इन पोर्टेबल एसी व कूलर की कुलिंग आपको एसी जैसा फ़ील करवाएगी। 

Portable AC

Portable AC को आप बड़ी आसानी से 15 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आप कम बिजली के खर्च में कड़कड़ाती गर्मी ठंडी हवा का आनद ले सकते हो। 

पोर्टेबल एयर कंडीशनर

आप अमेजॉन इंडिया पर इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस AC की खरीदारी पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है। अगर आप इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को क्रेडिट कार्ड पर  लेना चाहते हो तो है ऑप्शन भी उपलब्ध है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 2441 की किस्त पर आप इसे खरीद सकते हो। इसे चलाने के लिए आपको दीवार में खिड़की का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं होगी। यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर फ्रीस्टैंडिंग टेक्नोलॉजी में आता है। एयर कंडीशनर के कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। ऐमजॉन इंडिया पर इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को 14,644 रुपये की कीमत पर खरीद जा सकता हैं।

Portable AC cooler fan

यह अपग्रेड पोर्टेबल AC ह्यूमिडिफायर के तौर पर कार्य करती है। इसमें बने वॉटर टैंक को भरने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। वॉटर टैंक के जरिए ही  मिनी एयर कंडीशनर ठंडी ठंडी हवा के झोंके आगे फेकता है। इस फोटो पोर्टेबल एसी को  आप घर के किसी भी कोने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।अपग्रेड पोर्टेबल AC एक साउंडलेस सिस्टम पर काम करता है। इसमें पावर सप्लाई यूएसबी केबल के माध्यम से दी जाती है। यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर 3 स्पीड विंडो पर काम करता है। पोर्टेबल एयर कंडीशनर कंप्यूटर, ऑटोमेटिक चार्जर से कनेक्ट किया जा सकता है। 


 

Latest News

Featured

You May Like