home page

Poco का ये स्मार्टफोन कर देगा सस्ते फोन की छुट्टी, 108 MP कैमरा के साथ कीमत नाम मात्र

91 Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक पोको का ये सस्ता स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि भारत में पोको M6+ जल्द ही 5G में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत और रिटेल बॉक्स से फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।
 | 
Poco का ये स्मार्टफोन कर देगा सस्ते फोन की छुट्टी, 108 MP कैमरा के साथ कीमत नाम मात्र

POCO M6+ : देश में पोको जल्द ही पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन लाने का प्लान बना रहा है। Poco का M6 स्मार्टफोन सक्सेस होने के बाद अब POCO M6+ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन को हाल ही में गीकबेंच पर देखा जा चुका है। कंपनी ने पोको के इस फोन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

91 Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक पोको का ये सस्ता स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी मिली है कि भारत में पोको M6+ जल्द ही 5G में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत और रिटेल बॉक्स से फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।

Poco M6+ की अनुमानित कीमत

जानकारी देने वाले एक सूत्र ने बताया कि Poco M6+ 5G स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल के रूप में 13,999 रुपए में पेश किया जा सकता है। वहीं अगर इसके 8GB और 128GB वेरिएंट की बात करें तो यह करीबन 14,999 रुपए में लांच होने की उम्मीद लगाई जा रही है। स्मार्टफोन के साथ आपको ₹1000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

डिजाइन और कलर वेरिएंट

Poco M6+ के डिजाइन की बात की जाए तो यह है काफी हद तक पोको M6 जैसा दिखाई देता है। लेकिन नहीं फोन में आपको एलईडी फ्लैश रिंग मिलेगी इस फोन में आपके फ्लैट एस के साथ पंच होल डिस्पले भी दी जाती है। यह फोन आपको तीन कलर वेरिएंट में मिलता है जो पर्पल, ब्लैक और सिल्वर कलर में आते हैं।

स्पेसिफिकेशंस

रिटेल बॉक्स से लीक हुई डिटेल के अनुसार इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट और 6.79 इंच की एलइडी पैनल डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम SNAPDRAGON 4TH GENERATION 2 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया जाता है। इसी के साथ 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5030 MAH की बैटरी मिलती है। पानी और धूल को से के लिए IP53 रेटिंग मिलती है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम, 1 यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 MM हेडफोन जैक मिलता है।

Latest News

Featured

You May Like