home page

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : किसानों की 16वीं और 17वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 16वीं और 17वीं किस्त को लेकर मोदी सरकार किसानों के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है।

 | 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Big update regarding 16th and 17th installment of farmers

Saral Kisan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को 2000 रुपये की 15वीं किस्त जारी कर दी। पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी से फरवरी महीने के बीच जब 16वीं किस्त जारी करने की बारी आएगी तो मोदी सरकार किसानों को और भी बड़ी सौगात दे सकती है।

किसानों के वोटबैंक को साधने की तैयारी

इस बात के आसार हैं कि मार्च 2024 के पहले पखवाड़े में 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं और 17वीं किस्त की राशि एक साथ और बढ़ाकर जारी कर सकती है जिससे किसानों के वोटबैंक को चुनावों में साधा जा सके।

बढ़ सकती है पीएम किसान स्कीम की राशि

पांच साल पहले एक फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश करते हुए तात्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देने का ऐलान किया था. और इस बात के आसार हैं कि एक फरवरी 2024 को जब मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब अंतरिम बजट पेश करेंगी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले  6000 रुपये के रकम को बढ़ाकर 8,000 से 9,000 रुपये किया जा सकता है।

किसानों को एक साथ मिल सकती है 16वीं - 17वीं किस्त

अंतरिम बजट में रकम बढ़ाये जाने के ऐलान के बाद चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार सहिंता के लागू होने से पहले मोदी सरकार 16वीं किस्त और 17वीं किस्त एक साथ जारी कर सकती है. 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले 24 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने बटन दबाकर पीएम किसान योजना की पहली और दूसरी किस्त को मिलाकर 4,000 रुपये के रकम एक साथ किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को इसका बड़ा चुनावी लाभ भी मिला था. 2014 के मुकाबले 2019 में और भी बड़ी बहुमत के साथ केंद्र में मोदी सरकार बनी. और 2024 में भी इसी फॉर्मूला को दोहराया जा सकता है।

तीन कृषि कानूनों के बाद से किसान नाराज

किसानों का दिन जीतने का मोदी सरकार पर दबाव भी है. खासतौर से तीन कृषि कानून जब सरकार 2020 में लेकर आई उसके बाद से मोदी सरकार के खिलाफ किसानों में गुस्सा और रोष देखने को मिला था. दिल्ली के बार्डर पर इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे और आखिरकार किसानों की जिद्द के आगे सरकार को झुकना पड़ा और पीएम मोदी ने खुद ऐलान कर तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया।

11 करोड़ किसानों को मिले 2.80 लाख करोड़ रुपये

बुधवार 15 नवंबर, 2023 को पीएम किसान स्कीम के तहत 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जब से इस योजना की शुरुआत हुई है 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम किसान सम्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम होने का तमगा हासिल कर चुकी है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like