home page

पीएफ खाताधारक क्या अपनी पत्‍नी के साथ बेटा व बेटी को भी बना सकते हैं नॉमिनी, जान लें EPFO के नियम

EPFO - पीएफ खाताधारकों को महत्वपूर्ण जानकारी वास्तव में, EPFO ने अब EPFO सदस्यों के लिए ई-नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब ईपीएफ खाताधारक नॉमिनी के बिना कुछ ईपीएफओ सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इस अपडेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए खबर को पूरा पढ़ें।
 | 
Can PF account holders make their son and daughter as nominee along with their wife, know the rules of EPFO

Saral Kisan : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब ई-नॉमिनेशन को ईपीफ मेंबर्स के लिए अनिवार्य कर दिया है। EPF खाताधारक अब नॉमिनी के बिना कुछ ईपीएफओ सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते। ईपीएफ खाते का नॉमिनी होना भी बहुत जरूरी है। अगर पीएफ अकाउंट धारक ने नॉमिनी बनाया है, तो उसके अकाउंट में जमा धन आसानी से उस व्यक्ति को मिल जाता है, जिसे अकाउंट होल् डर देना चाहता था। EPFO एक से अधिक नॉमिनी बनाने की सुविधा देता है। ईपीएफ मेंबर यानी अपनी पत्नी और बेटे को भी नॉमिनी बना सकता है।

ईपीएफ में नॉमिनी ऑनलाइन बनाया जा सकता है. ई-नॉमिनेशन पीएफ खाताधारक और उसके परिवार को पीएफ बेनेफिट दिलाने में बहुत मददगार है. अगर किसी पीएफ सब्‍सक्राइबर की मौत हो जाती है तो प्रोविडेंट फंड, पेंशन, बीमा लाभ मामले में ऑनलाइन दावा और निपटारा तभी संभव है जब ई-नॉमिनेशन किया गया हो.

परिवार का सदस्‍य ही होगा नॉमिनी-

पीएफ अकाउंट होल्‍डर सिर्फ अपने पारिवारिक सदस्‍यों को नॉमिनी बना सकता है. अगर किसी व्‍यक्ति का परिवार नहीं है, तो ही अन्‍य व्‍यक्ति को नॉमिनी घोषित कर सकता है. किसी दूसरे को नॉमिनी बनाने के बाद अगर परिवार का पता है तो गैर-परिजन का नॉमिनेशन रद्द हो जाता है.

क्‍या एक से ज्‍यादा नॉमिनी हो सकते हैं?

पीएफ खाताधारक अपने एक से ज्‍यादा नॉमिनी भी घोषित कर सकता है. एक से ज्‍यादा नॉमिनी होने पर ज्‍यादा नॉमिनेशन डिटेल्‍स देनी होती है और इस बात का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख करना होता है कि किस नॉमिनी को कितनी राशि मिलेगी.

ई-नॉमिनेशन नहीं तो होगी ये दिक्‍कतें-

ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई खाताधारक ई-नॉमिनेशन नहीं करता है तो वह अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस और पासबुक नहीं देख सकता. ई-नॉमिनेशन के लिए खाताधारक का यूएएन का एक्टिव होना और मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड होना जरूरी है.

ये है ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन करने का तरीका-

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.

‘सर्विस’ टैब में, ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘फॉर इम्पलॉइज़’ टैब पर क्लिक करें.

अब अपने UAN के साथ लॉग इन करें.

मैनेज टैब नजर आएगा. इसमें ई-नॉमिनेशन चुनें.

अब अपना परमानेंट और करंट एड्रेस भरें.

फैमिली डिक्लेरेशन बदलने के लिए, यस सिलेक्ट करें.

नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें और सेव पर क्लिक करें.

अब ई-साइन आइकन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP भी भरें.

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपका नॉमिनेशन अपडेट हो जाएगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में शुरू होंगी 10 हजार से अधिक परियोजनाएं, 7.5 लाख करोड किए जाएंगे खर्च

Latest News

Featured

You May Like