इन देशों के लोगों ने आज तक नहीं किया ट्रेन का सफर, वजह कर देगी हैरान
Countries Without a Railway : आजकल रेलवे से सफर करना काफी आसान और सुरक्षित हो गया है। इसके साथ-साथ ये काफी सस्ता भी पड़ता है। भारत सहित अगर दुनिया भर में देखें तो लाखों किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है। अगर दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क के बारे में बात की जाए, तो इसमें रूस, चीन, भारत और अमेरिका का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आज तक कोई रेलवे लाइन नहीं बिछ पाई है। इन देशों के लोगों ने आज तक ट्रेन से सफर नहीं किया है।
इन देशों में बंद हुई रेल सेवा
दुनिया भर में दो ऐसे देश भी हैं जहां पर रेल की सेवा संचालित की गई थी। लेकिन अब इन देशों में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। क्योंकि यहां पर रेलवे का संचालन करने के लिए खर्च अधिक पड़ रहा था। माल्टा और साइप्रस ऐसे देश हैं जहां पर रेल सेवा को बंद कर दिया गया है।
Iceland और Andorra
आइसलैंड एक ऐसा देश है जहां पर अभी तक रेलवे नेटवर्क नहीं बिछाया गया है। क्योंकि इस देश में भौगोलिक परिस्थितियों ऐसी है जो रेलवे नेटवर्क बिछाने की इजाजत नहीं देती है। इसके साथ-साथ इस देश की जनसंख्या काफी कम होने के कारण रेलवे का खर्च अधिक पड़ता है।
एंडोरा एक ऐसा देश है जो जनसंख्या के मामले में 11 वें स्थान पर आता है । इसके साथ-साथ जमीन के मामले में यह है सबसे छोटे देशों में 16 वें नंबर पर आता है। इस देश में फ्रांस रेलवे कनेक्शन बनाया गया है, जो बॉर्डर से 1.2 मील अंदर तक आता है। हालांकि देश का अपना कोई रेलवे स्टेशन या रेलवे नेटवर्क नहीं है।
भूटान और मालदीव
भारत के पास सीमा लगते भूटान के पास भी अपना रेल नेटवर्क नही है। इसके लिए इस देश को भारत पर निर्भर होना पड़ता है। लेकिन भारतीय रेलवे नेटवर्क पड़ोसी देशों तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन बिछाने की पहल कर रहा है।
इसके साथ साथ अगर मालदीव देश के पास भी अपना रेल नेटवर्क नही है। समुद्र में बसने वाला मालदीप सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। इस देश में सफर करने के लिए सड़क, जल और वायु मार्ग से ही यात्रा की जा सकती है।
इन देशों में भी नहीं ट्रेन
इसके साथ-साथ पश्चिम अफ्रीका के गुएना, बिसाउ, यमन, ट्रिनीडाड और टोबेगो जैसे देशों के पास भी अपना रेल नेटवर्क नही है। इन देशों में आजतक कोई रेल नेटवर्क नहीं बन पाया है।