home page

उत्तर प्रदेश में जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को करना पड़ेगा ये काम, सरकार ने शुरू किया अभियान

UP News : यूपी के रजिस्ट्रेशन विभाग (RD) ने पूरे प्रदेश में विशेष प्रकार का अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के अंतर्गत अब जमीन की खरीद और बिक्री करने वाले लोगों को एक-एक पौधा विभाग की तरफ से भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस अभियान का महत्वपूर्ण लक्ष्य है यही है कि जमीन खरीदने या बेचने वाले लोग अपने यहां पौधारोपण कर सकें।
 | 
उत्तर प्रदेश में जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को करना पड़ेगा ये काम, सरकार ने शुरू किया अभियान

Uttar Pradesh : देश में हर वर्ष तेज गर्मी और हीट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार पौधारोपण को बढ़ावा देती है। सरकार के कार्य को देखते हुए यूपी के निबंधन विभाग ने निर्णय लिया है कि एक महीने तक वह पौधारोपण का विशेष अभियान चलाएंगे। जिसके अंतर्गत जमीन बेचने व खरीदने वाले लोगों को एक-एक पौधा निबंधन विभाग द्वारा निशुल्क दिया जाएगा, ताकि यह लोग पौधारोपण का महत्व समझ सकें। इसके अलावा जिले के अंदर एक महीने में औसत के हिसाब से 1700 से लेकर 1800 तक बैनामें किये जाते हैं। इस दौरान यूपी निबंधन विभाग 3500 पौधे इस अभियान में लगाएगा।

निबंधन विभाग ने चलाया, विशेष अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस जुलाई के महीने में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी विभागों को पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके। इस दौरान यूपी के सभी राज्यों में निबंधन विभाग 1 महीने का अभियान चलाएगा। जिसके अंतर्गत जमीन को खरीदने और बेचने वाले लोगों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान निबंधन विभाग को वन विभाग के द्वारा सभी पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

निबंध के अधिकारी द्वारा बताया गया

सहायक महानिरीक्षक निबंधन के पद पर कार्यरत प्रेम प्रकाश ने बताया कि पौधारोपण करने के लिए यह एक नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा एक महीने का विशेष अभियान चलने का लक्ष्य जमीन बेचने और खरीदने वालों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप देना है। इसी के साथ वन विभाग को पौधा उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा गया है।

Latest News

Featured

You May Like