पतंजलि का 2 किलोवाट सोलर सिस्टम अपनी छत पर लगवाएं सिर्फ इतने में
Saral Kisan :- पतंजलि कंपनी वैसे तो घर में उपयोग होने वाली हर तरह की वस्तु पर आती है. और अब मार्केट में पतंजलि कंपनी के सोलर सिस्टम भी आ गए हैं. अगर आप पतंजलि कंपनी का सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले यह देखें कि आपके लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा या नहीं.
2 किलोवाट का सोलर सिस्टम के लिए आप दो तरह के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं. एक ऐसा इनवर्टर जिस पर आप 2 किलोवाट के पैनल तो लगा सकते हैं लेकिन लोड नहीं चला सकते. जो कि आपको सस्ता मिल जाएगा. दूसरा ऐसा जिस पर आप 2 किलोवाट के पैनल भी लगा सकते हैं 2 किलोवाट तक का लोड भी चला सकते हैं. वह इनवर्टर आपको थोड़ा सा महंगा मिलेगा.
पतंजलि 3000 / 24v
1850 यह इनवर्टर पीडब्ल्यूएम टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसकी Voc करीबन 45v है तो आप इस इनवर्टर पर 60 Cells के सोलर पैनल का उपयोग करें यानी कि जितने पैनल आप लगाना चाहते हैं वह सभी 250w तक के होने चाहिए. यह इनवर्टर आपको करीबन ₹15000 में मिल जाएगा.
पतंजलि 3000 / 48v
इस इनवर्टर पर आप 2 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं और 2 किलोवाट के पैनल भी लगा सकते हैं लेकिन इस इनवर्टर पर आप भविष्य में 3 किलोवाट के पैनल लगाकर इसे 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम भी बना सकते हैं. यह इनवर्टर 3000va लोड कैपेसिटी के साथ में आता है जिस पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ती है.
3000-1
यह इनवर्टर भी पीडब्ल्यूएम टेक्नोलॉजी का है इसकी V.O.C. करीबन 90v है तो आप इस इनवर्टर पर 72cells वाले सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं. आप इस पर 330w तक के सोलर पैनल ही लगाएं.
पतंजलि कंपनी हर तरह की सोलर बैटरी बनाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप छोटी बैटरी यानी कि 100Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको करीबन ₹10000 में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप 150Ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको करीबन ₹15000 में मिल जाएगी. अगर आपको और भी अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है तो आप 200Ah तक की बैटरी ले सकते हैं.
पतंजलि कंपनी हर तरह के सोलर पैनल बनाती है. इसीलिए आप को कम से कम कीमत में और बढ़िया से बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल पतंजलि कंपनी में देखने को मिलने वाले हैं. अगर आपका बजट कम है. तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप को सबसे बढ़िया टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप को MONO PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे.
सोलर सिस्टम लगाते समय हमें सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर के अलावा भी कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड, सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार, पूरे सिस्टम की सुरक्षा के लिए Safety Devices जैसे कि ACDB,DCDB, Earthing. तो इनको लगाने का भी खर्चा अलग से आता है जो कि आपको पड़ेगा करीबन ₹10,000.
ये पढ़ें : अब घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड? बस करना होगा यह काम