home page

पासपोर्ट बनाने वाले अब हो जाएं सावधान, विदेश मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

Passport Services Fraud in india : विदेश मंत्रालय ने कई फर्जी वेबसाइटों को पकड़ा है जो पासपोर्ट बनाने का काम करते हैं। वास्तव में, गिरोह जल्दी पासपोर्ट बनाकर देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। यदि आप भी पासपोर्ट बनाने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। नीचे अधिक विवरण पढ़ें..
 | 
Passport makers should now be careful, Foreign Ministry issued new advisory

Saral Kisan : पासपोर्ट बनाने की आड़ में ऑनलाइन ठगी का विशाल व्यवसाय शुरू हो गया है। पासपोर्ट को जल्दी बनाने के नाम पर बहुत से गिरोह लोगों से पैसे वसूलने लगे हैं। यही कारण है कि विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने वाले लोगों के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत लोगों को पासपोर्ट बनाने वाली फर्जी वेबसाइटों से बचने की चेतावनी दी गई है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा देने वाली वेबसाइट पर छह फर्जी वेबसाइटों की सूची दी है जो पासपोर्ट बनाने का काम करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं देने पर लोगों के साथ धोखा हो रहा है. कई फर्जी वेबसाइट आवेदनकर्ताओं से पासपोर्ट का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट शिड्यूल करने के लिए लोगों से न केवल मोटा चार्ज वसूल रहे हैं, बल्कि उनका डाटा भी इकट्ठा कर रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों से देश में पासपोर्ट बनाने के नाम पर कई गिरोहों ने पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट सही वेबसाइट से मिलती-जुलती अन्य साइट्स बना रखी है. इस तरह का गिरोह जल्दी अप्वाइंटमेंट और रशीद भी लोगों को दे रही है,

लेकिन इसमें फॉर्म जमा नहीं होता है. लोगों को लगता है कि उनका फॉर्म जमा हो गया है और महीनों से देरी हो रही है. जबकि, बात कुछ और होती है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हर महीने 100 से ज्यादा लोग इन फर्जी वेबसाइट का शिकार हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

पासपोर्ट बनाते समय रहें सतर्क

गौरतलब है कि अपना पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर ही लॉगइन करें. इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है। वहीं, आधिकारिक मोबाइल ऐप mPassport है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा है कि भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त और संबंधित सेवाएं लेते वक्त फर्जी वेबसाइट पर न जाएं. न ही पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ा कोई पेमेंट करें।

छह फर्जी वेबसाइट की सूची

इस नोटिफिकेशन में कुछ फर्जी वेबसाइट की डिटेल भी दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, *.org, *.in, *.com डोमेन से रजिस्टर्ड कई वेबसाइट फर्जी है।

www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org और ऐसी ही दिखने वाली कई अन्य वेबसाइट मौजूद है, जो फर्जी है। दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी यूपी के 13 जिलों के लोगों की पासपोर्ट बनाए जाते हैं. हर रोज तकरीबन 2000 फॉर्म यहां जमा होते हैं। अब लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पासोपोर्ट बनाने वाली मूल वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइट की लिस्ट दी गई है, जिसे लोग पढ़ कर ही फॉर्म और पैमेंट करें।

ये पढ़ें : Real Estate : घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब पैसा भरते ही हाथों हाथ मिलेगा फ्लैट

Latest News

Featured

You May Like