OYO होटल के मैनेजर को UP पुलिस की गाड़ी में रील बनाना पड़ा भारी, खुद को जेल और 2 कांस्टेबल सस्पेंड
Uttar Pradesh : सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से लोग अपने आपको मशहूर करने के लिए रील बनाते रहते हैं। आज के इस दौर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर चढ़ाने का नशा ऐसा है कि इसके लिए लोग सभी कानून और नियमों को तोड़ देते हैं। आज ऐसा ही रील बनाने का नशा नोएडा के प्राइम रोज ओयो होटल के मैनेजर को चढ़ा और उसने पुलिस पेट्रोलिंग कार डायल 112 की गाड़ी को चलते हुए उसने अपनी रील बनाई। इस दौरान होटल के मैनेजर ने पुलिस की गाड़ी डायल 112 को चलाते हुए रील के बैकग्राउंड म्यूजिक में दिवंगत पंजाबी सिंगर मूसेवाला का गाना लगा रखा था।
ड्यूटी के समय दो कांस्टेबल हुए सस्पेंड
होटल के मालिक ने इस रील को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी कर दिया। इस वीडियो के वायरस होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताते हुए कहा कि नोएडा थाना 113 ने इस वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए पी. आर. वी. पर कार्यरत कांस्टेबल सुमित और सुनील सस्पेंड कर दिए गए हैं।
वायरल वीडियो बनाने वाला होटल का मैनेजर हुआ गिरफ्तार
आपको बता दें कि वायरल वीडियो बनाने वाले ओयो होटल के मैनेजर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ होटल के मैनेजर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताते हुए कहा कि पी. आर. वी. पर कार्यरत कांस्टेबल के भूमिका के बारे में खोजा जा रहा है।
सीएम योगी का सख्त आदेश
आपको बता दें कि आज से पहले भी पुलिस की वर्दी और कर में रील बनाए जाने के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। यूपी की योगी सरकार ने पुलिसिया विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत वर्दी व सरकारी कार में रील बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वायरल रील के प्रति, यूपी पुलिस सजग
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के इसी आदेश की वजह से यूपी पुलिस वायरल रील के प्रति हमेशा सजग रहती है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कई रील पुलिस की वर्दी में वायरल होती है। जिसकी जांच करने पर पता चला कि सोशल मीडिया यूजर्स मार्केट से डुप्लीकेट वर्दी खरीद कर रील बनाते हैं।