home page

Oldest Highway : भारत का सबसे पुराना हाईवे, जानिए कितनी है इसकी उम्र, क्या आज भी दौड़ती हैं गाड़ियां

Oldest Highway : मौजूदा दौर में हमारे देश में भी हाईवे और एक्‍सप्रेसवे का निर्माण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज हर तरफ चमचमाती हुई सड़कें और लंबे चौड़े हाईवे दिख रहे हैं। लेकिन क्या जानते हैं भारत का पहला हाईवे कब बनाया गया था.

 | 
Oldest Highway: India's oldest highway, know its age, do vehicles still run today?

Saral Kisan : दुनिया में आप किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को आंकना चाहते हैं तो उस देश की सड़कों को देख लीजिए. कहते हैं कि जिस भी देश में सड़कें बेहतर होती हैं…वहां की अर्थव्यवस्था भी अच्छी होती है. इस समय हमारे देश में भी हाईवे और एक्‍सप्रेसवे का निर्माण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आज हर तरफ चमचमाती हुई सड़कें और लंबे चौड़े हाईवे दिख रहे हैं. लेकिन क्या जानते हैं भारत का पहला हाईवे कब बनाया गया था.

समय के साथ अलग-अलग राजाओं ने इसको और आगे बढ़ाया. आज यह सड़क आफगानिस्तान तक जाती है. इसका नाम भी कालांतर में बदलता रहा. अंत में अंग्रेजों ने इसे जीटी रोड कहा और तब से यह हाईवे इसी नाम से जाना जाने लगा. इसकी शुरुआत बांग्लादेश से होती है और यह अफगानिस्तान के काबुल तक जाता है.

समय-समय पर बदला नाम

जैसा कि हमने बताया कि इसके कई नाम बदले गए. मान जाता है कि चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में इस मार्ग का नाम उत्तर पथ था. इसके बाद शाह राह-ए-आजम, सड़क-ए-आजम, बादशाही सड़क, द लॉन्ग वॉक और अंत में ग्रैंड ट्रंक रोड पर आकर इसके नाम में परिवर्तन रुक गया. इस रोड को ब्रिटिश लेखक रुडयार्ड किपलिग एक ऐसी जीवनदायनी नदी कहते थे जो दुनिया में और कहीं नहीं है. हालांकि, आज सबसे लंबे हाईवे अमेरिका और चीन के पास हैं.

किस लिए होता था इसका इस्तेमाल

यह एक ऐतिहासिक सड़क है. ऐसा माना जाता है कि मौर्य काल में भारत और कुछ पश्चिम एशिया देशों के बीच व्यापार के लिये यह प्रमुख मार्ग था. इसका निर्माण 8 चरणों में किया था. आज यह सड़क चिटागॉन्ग से शुरू होती है. इसके बाद भारत में बर्धमान, आसनसोल, धनबाद, सासाराम, मुगलसराय, प्रयागराज, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, करनाल, जालंधर, और अमतृसर तक जाती है. इसके बाद पाकिस्तान में यह लाहौर, झेलम, रावलपिंडी और पेशावर होते हुए खैबर दर्रे से अफगानिस्तान में प्रवेश कर जाती है और काबुल में खत्म हो जाती है. भारत में ग्रैंड ट्रंक रोड अलग-अलग हाईवेज में बंटी हुई है. इसमें एनचए-1, एनएच-2, एनएच-5 और एनएच-91 शामिल हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगा 380 किमी. का नया एक्सप्रेसवे, 6 जिलों को होगा बड़ा फायदा

Latest News

Featured

You May Like