home page

MP में अब ये शहर बन सकता है नया जिला, सरकार कर रही तैयारी

MP News : मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और नए जिले की सौगात मिल सकती है. नई जिले को लेकर प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राजस्व विभाग से प्रस्ताव मांगा है. मध्य प्रदेश में जिलों की गिनती अब 55 से बढ़कर 56 होने वाली हैं। 

 | 
MP में अब ये शहर बन सकता है नया जिला, सरकार कर रही तैयारी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश को जल्द ही एक और नए जिले की सौगात मिल सकती है. मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में 55 जिले हैं. अब एक और जिला बन जाने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 56 हो जाएगी. रसो विभाग की तरफ से नया जिला बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के कार्यकाल में यह पहला जिला बनने वाला है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले तीन नए जिले बनाए गए थे. बता दे की पांढुर्णा, मऊगंज और मैहर जिले शामिल है.  

यह होगा नया जिला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पड़ने वाली जुन्नारदेव विधान सभा को अलग जिला बनाने के प्लानिंग चल रही है. छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर को रासो विभाग की तरफ से पत्र लिखकर प्रस्ताव मंगाया गया है। लेकिन बता दें कि अभी तक यह तस्वीर क्लियर नहीं हुई है की इस जिले में कौन सी विधानसभा और तहसील शामिल की जानी है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को नया जिला बनाया गया था. जिसमें पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा सीटे शामिल है.

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला

वर्तमान में छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, इसलिए अगर पांढुर्णा के बाद जुन्नारदेव भी एक नया जिला बनता है तो इससे यहां के ग्रामीण लोगों को अधिक लाभ होगा। क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा जिला होने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्र छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से दूर हैं। इसलिए छिंदवाड़ा को छोड़कर एक नया जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

तीन नए जिले

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में छह महीने में तीन नए जिले बन गए। जिनमें सतना से अलग मैहर, रीवा से अलग मऊगंज और छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्णा बनाया गया। तीन नए जिले बनाने से मध्य प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 52 से 55 हो गई हैं। अब अगर जुन्नारदेव भी एक नया जिला बन जाएगा, तो प्रदेश में जिलों की संख्या 56 हो जाएगी। 

Latest News

Featured

You May Like