home page

गोरखपुर में अब 10 नए वार्डों की सड़कें चमकेंगी, 29 करोड़ होंगे खर्च, चैक करें पूरी लिस्ट

UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 10 नए वार्डों की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्लान बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत तकरीबन 29 करोड रुपए की लागत से इन मार्गों को चकाचक किया जाएगा।

 | 
गोरखपुर में अब 10 नए वार्डों की सड़कें चमकेंगी, 29 करोड़ होंगे खर्च, चैक करें पूरी लिस्ट

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अनेक तरह के विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत गोरखपुर की 10 सड़कों को चकाचक किया जाएगा। इन सड़कों पर नालियां सीवर लाइन जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे। शहर में शामिल हुए वार्डों की सड़कों को चमकाने के लिए चुना गया है। इन पर तकरीबन 29 करोड रुपए की राशि खर्च कर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

सरकार द्वारा मंजूर राशि मिल जाने के बाद टेंडर प्रक्रिया खोल दी जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम के मुख्य अधिकारी संजय चौहान ने बताया सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। आशंका जताई जा रही है सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुसार इन नए वार्डों को शहरीकरण की सुविधाओं से संपन्न बनाने की निगम के सतत प्रयासों को गति मिलेगी।

शहर में झारखंडी टुकड़ा नंबर दो में 28.22 लाख और 56.51 लाख रुपये से दो सीसी सड़कें सीसी आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी। बड़गों में 1.32 करोड़ रुपये से, संझाई में 86.98 लाख रुपये से और शिवपुर में 1.68 करोड़ से क्रमश: एक-एक सीसी सड़क एवं आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी। रानीडीहा में 84.54 लाख तथा 1.41 करोड रुपए से दो सड़कों कोशिश बनाने के साथ आरसीसी नालियां भी बनाई जाएगी। खोराबार में तीन सीसी तथा आरसीसी नालियां 2.57 करोड़, 29.57 लाख तथा 89.88 लाख रुपए से बनाई जाएगी।

गायघाट में चार सड़कें और आरसीसी नालियां क्रमश : 87.30 लाख, 67.78 लाख, 1.01 करोड़ और 65.38 लाख रुपये से बनेगी। देवी प्रसाद नगर में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां 52.51 लाख, 51.85 लाख, 01.04 करोड़ और 18.95 लाख रुपये से बनाए जाने का प्रस्ताव है।

मोहनपुर में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां : 2.58 करोड़, 78.16 लाख, 63.30 लाख और 47.04 लाख रुपये से बनाई जाएंगी। 

गुलरिहा में चार सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां बनाने के लिए क्रमश : 1.28 करोड़, 1.05 करोड़, 16.76 लाख और 1.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना है। भरवलिया में तीन सीसी सड़कें और आरसीसी नालियां क्रमश: 53.09 लाख, 30.15 लाख और 25.04 लाख रुपये से बनेगी। 

Latest News

Featured

You May Like