home page

अब एक ही नंबर से बनेगा PVC आधार कार्ड, नहीं होगी परिवार के अलग-अलग फोन नंबर की जरूरत,

पीवीसी कार्ड के बारे में आपने सुना होगा और बहुत से लोगों ने बनाए होंगे. इसका एक लाभ यह है कि आपका आधार कार्ड पानी से खराब नहीं होगा और नहीं टूटेगा। आइए एक ही फोन नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड खरीदने का तरीका जानें..

 | 
Now PVC Aadhar card will be made with a single number, there will be no need for separate phone numbers of the family,

Pvc aadhar card: बहुत कम लोगों को पता है कि आप एक फोन से पूरे परिवार के पीवीसी आधार कार्ड खरीद सकते हैं। आपको आधार को PVC कार्ड पर प्रिंट करवाने और घर तक पहुंचाने के लिए 50 रुपये देना होगा। आपको जितने लोगों का PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, उतने लोगों के लिए शुल्क देना होगा। यदि आपके परिवार में पांच लोग हैं तो 250 रुपये देना होगा।

इस लिंक पर क्लिक करके PVC आधार कार्ड ऑडर करें। https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाकर 12 अंकों का आधार नंबर और सुरक्षित कोड भरें, जो सिर्फ आपके डिवाइस पर दिखेगा। इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे: मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना या नहीं करना। तुम इनमें से किसी भी को अपनी सुविधानुसार चुन सकते हो। यदि आप परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप उनका आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालकर ऑर्डर कर सकते हैं. ओटीपी भी मिल सकता है।

PVC आधार कार्ड की खासियत -

सबसे पहले आपको बता दें कि PVC आधार कार्ड, एटीएम वाले कार्ड की तरह ही है। ऐसे में पानी से खराब होने या टूटने का डर नहीं रहेगा। इसके अलावा नए PVC आधार कार्ड में कई नए सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।

ये पढ़ें : Liquor : उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गोवा कहाँ मिलती है सबसे सस्ती शराब

Latest News

Featured

You May Like