home page

अब इस छोटू डिवाइस से अपने पुराने TV को बना डाले स्मार्ट टीवी

Smart TV Converter :यदि आपके घर में भी पुराना टीवी है और आप भी इसे स्मार्ट टीवी बनाना चाहते हैं, तो हम आपको उस उपकरण के बारे में बता देंगे जिसके जरिए आप अपने पुराने टीवी को 2500 रुपये में स्मार्ट टीवी बना सकते हैं।

 | 
Now turn your old TV into a smart TV with this small device.

Saral Kisan - एंड्रॉइड टीवी पहले मार्केट में स्मार्ट टीवी (Smart TV) की जगह ही था, लेकिन इसमें आपका स्मार्टफोन कनेक्ट नहीं हो पाता था और OTT ऐप्स भी प्री-इनस्टॉल नहीं होते थे। स्मार्ट टीवी से ऐसे टीवी काफी अलग होते हैं। लेकिन अगर आपके घर में पुराना एंड्रॉइड टीवी है (पुराना एंड्रॉइड टीवी) तो आप इसे स्मार्ट टीवी बना सकते हैं। इसके लिए एक उपकरण का उपयोग किया जाता है। अगर आप इस डिवाइस को नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। हम आपको बताने वाले उपकरण को फायर स्टिक कहते हैं।  ये एक बेहद ही जोरदार डिवाइस है जो आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट हो जाता है.

इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है. इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट (convert to smart tv) कर सकते हैं.

अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं. आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर वीडियो देख सकते हैं. मार्केट में   इसकी कीमत 2500 से लेकर ₹3000 के बीच है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब 80 किमी. की इस नई रेलवे लाइन की DPR होगी तैयार, 2.3 करोड़ जारी, लगेगा 2 साल से कम समय

Latest News

Featured

You May Like