home page

अब नोएडा एयरपोर्ट पर होटल या पेट्रोल पंप खोलना होगा आसान, सरकार दे रही जमीन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सालों से काम चल रहा है और बताया जा रहा हैं कि 2024 के अंत तक हवाई जहाजों के उड़ान भरने की उम्‍मीद है. इसके आसपास सभी आवश्‍यक सुविधाएं डेवलप करने के लिए होटल या पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकार जल्द ही ये स्कीम लागु करने वाली हैं....

 | 
Now it will be easy to open a hotel or petrol pump at Noida Airport, government is giving land

Property News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम काफी तेज चल रहा है. उम्‍मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2024 में यहां से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे. नोएडा एयरपोर्ट उत्‍तर प्रदेश सरकार का एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है. इस एयरपोर्ट के बनने से केवल नोएडा ही नहीं, बल्कि आसपास के बहुत बड़े हिस्सों का कायाकल्‍प होगा. यमुना अथॉरिटी भी एयरपोर्ट के आसपास तेजी से मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने में जुटी है. अब अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास होटल, पेट्रोल पंप और ऑफिस खोलने के लिए जमीन आवंटित करने की योजना बनी है.

इसलिए अगर आपकी सलाह  भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास होटल, पेट्रोल पंप या फिर ऑफिस खोलने का है, तो पैसे तैयार रखें. अथॉरिटी सूत्रों के अनुसार, अगले सप्‍ताह यमुना प्राधिकरण एक साथ छह स्‍कीम्‍स लॉन्‍च कर सकता है. इनमें से एक स्‍कीम में होटल, पेट्रोल पंप आदि के लिए भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे. यह सभी स्कीम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास लोगों की जरूरत को देखते हुए निकाली जा रही है.

पहले सुविधाएं विकसित करने की योजना -

यमुना अथॉरिटी का मानना है कि एयरपोर्ट शुरू होने पर यहां आने वाले लोगों को रहने, खाने, ठहरने आदि के लिए होटल आदि की जरूरत होगी. साथ ही एयरपोर्ट बनने से वाहनों का आवागमन बढ़ेगा तो ज्‍यादा पेट्रोल पंपों की भी जरूरत होगी. एयरपोर्ट शुरू होने से यहां कई नए बिजनेस भी शुरू हो जाएंगे. उनके लिए भी ऑफिस स्‍पेस की आवश्‍यकता होगी.

इन सभी जरूरतों को पूरा करने की ओर यमुना अथॉरिटी ने अभी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, ताकि जब तक एयरपोर्ट चालू हो, तब तक यहां सभी तरह की सेवाएं मिलनी भी शुरू हो जाए.

कब तक शुरू होगा एयरपोर्ट?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण जून 2021 में शुरू हुआ था. इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी (Zurich International Airport AG) के साथ किया जा रहा है. इसे अगले 40 साल चलाने का ठेका भी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के पास ही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन (Christoph Schnellman) का कहना है कि साल 2024 के अंत तक यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. अक्टूबर-दिसंबर 2024 तक काम पूरा हो जाएगा और विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like