home page

अब राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा बड़ा फायदा, बिजली कंपनियों ने की खास तैयारी

Rajasthan Electricity News : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिलों से राहत दिलाने और हर महीने अधिक नकदी वसूलने के लिए राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियां कॉमन बिलिंग सिस्टम शुरू करने जा रही हैं।
 | 
अब राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा बड़ा फायदा, बिजली कंपनियों ने की खास तैयारी

Rajasthan Electricity News : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिलों से राहत दिलाने और हर महीने अधिक नकदी वसूलने के लिए राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियां कॉमन बिलिंग सिस्टम शुरू करने जा रही हैं। अगले 3 महीने में इस सिस्टम के लागू होने के बाद तीनों डिस्कॉम के 1.5 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट बिल मिलेंगे।

इसके लिए मीटर रीडर एक खास ऐप से मोबाइल से उपभोक्ता के मीटर की फोटो खींचेगा और उसके आधार पर रीडिंग भी कैलकुलेट करेगा और छोटे प्रिंटर से बिल प्रिंट करके उपभोक्ता को सौंप देगा। तीनों कंपनियों के 15 लाख कृषि उपभोक्ता इस दायरे से मुक्त रहेंगे। फिलहाल यह सिस्टम जयपुर डिस्कॉम में लागू है हां, जल्द ही उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है।

इसके चलते अब तीनों बिजली कंपनियों में एक साथ यह मासिक कॉमन बिलिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। इस कंपनी का ऐप भी पहली बार उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया जाएगा, इससे प्रीपेड बिलिंग से लेकर तीन से चार तरह की आसान सेवाएं मिलने लगेंगी।

पांच साल के लिए 445 करोड़ रुपए का अनुबंध 

प्रदेश की तीनों डिस्कॉम जयपुर, जोधपुर और अजमेर ने बेंगलुरू की कंपनी बेल्लारी कम्प्यूटर एंड आईटी सर्विस (बीसीआईटीएस) के साथ पांच साल के लिए 445 करोड़ रुपए का अनुबंध किया है। इस अवधि के बाद कंपनी को दो साल का एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने विशेष सॉफ्टवेयर और एप तैयार किया है। मीटर रीडर स्मार्ट होंगे मोबाइल फोन और प्रिंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए फील्ड और तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रीडिंग लेने के लिए रीडर को उपभोक्ता के मीटर के पास जाना होगा, किसी दूसरे के मोबाइल से फोटो खींचकर अपलोड नहीं किया जा सकेगा। 

हर उपभोक्ता की जियो फेसिंग होगी, इसकी रेंज 2 मीटर तक होगी। रीडिंग मोबाइल में दर्ज करने के बाद ही दर्ज होगी। यह संभव होगा। डिस्कॉम चेयरमैन भानु प्रकाश ऐतरू ने बताया कि आने वाले तीन माह में तीनों बिजली कंपनियों की मासिक स्पॉट बिलिंग शुरू हो जाएगी। इससे उपभोक्ता और डिस्कॉम दोनों को फायदा होगा। अभी जयपुर में व्यवस्था चल रही है, फिर हम तीनों कंपनियों में एक साथ कॉमन बिलिंग सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं।

Latest News

Featured

You May Like