अब उत्तर प्रदेश के इस शहर से भी उड़ेंगे हवाई जहाज, सीएम योगी की तरफ से मंजूरी
Saral Kisan ( नई दिल्ली ) : मेरठ से हवाई उड़ान को लेकर बुधवार को बड़ी सफलता मिली। प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेरठ के वर्तमान हवाई पट्टी से ही हवाई उड़ान के लिए सहमति दे दी है। शासन ने कहा कि यदि एयरपोर्ट अथॉरिटी मेरठ के वर्तमान हवाई पट्टी को विकसित कर हवाई उड़ान प्रारंभ करना चाहती है तो प्रदेश सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि अब जल्द ही आगे की कार्रवाई एयरपोर्ट अथॉरिटी के स्तर से होगी।
इससे पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर मेरठ से हवाई उड़ान के लिए सहमति देने का अनुरोध किया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पत्र पर शासन में मंथन के बाद यह फैसला किया है कि यदि एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने खर्च पर मेरठ हवाई पट्टी को मास्टर प्लान के तहत संचालित करता है तो कोई आपत्ति नहीं है। उपलब्ध भूमि पर नए रनवे के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर विमान संचालन के लिए अनुमति प्रदान की जा सकती है।
वहीं द्वितीय और तृतीय चरण में बड़े विमानों के लिए 300 एकड़ और 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। फिलहाल नए रनवे के निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि पर ही कार्रवाई की जा सकती है। इस आधार पर शासन ने सहमति दे दी है। शासन की ओर से विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन, डीएम मेरठ और नागरिक उड्डयन निदेशक को सूचना जारी कर दी है। अब आगे की कार्रवाई एयरपोर्ट अथॉरिटी के स्तर से होगी।
45 मीटर चौड़ी, 1800 मीटर लंबी होगी हवाई पट्टी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मानक के तहत 72 सीटर विमान उड़ान के लिए मेरठ हवाई पट्टी को 45 मीटर चौड़ी और 1800 मीटर लंबी बनानी होगी। इसके लिए दावा है कि वर्तमान जमीन उपलब्ध है।
मेरठ की जनता को बधाई, पीएम-सीएम को आभार
राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अनुसार शासन की सहमति जारी होने पर मेरठ की जनता को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार। शासन से एनओसी प्राप्त हो गई है। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के स्तर से आगे की कार्रवाई होगी। इंजीनियरिंग सेक्शन नक्शा तैयार करेगा। फिर योजना विभाग से टेंडर की कार्रवाई होगी। अब मेरठ से हवाई उड़ान का सपना साकार होगा।
ये पढ़ें : UP News : 100 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी 10 सड़कें, सफर होगा आसान