home page

Delhi और मुंबई नहीं, देश के इन शहरों में है सबसे महंगे होटल, एक नाईट किराए में आ जाएगा इतना कुछ

देश के इन नामचीन और महंगे होटल में ठहरने से पहले लखपति व्यक्ति भी सोचता है तो समझ लीजिये इनका किराया कितना होगा. हैरानी की बात है कि ये होटल दिल्ली-मुंबई नहीं बल्कि दूसरे शहरों में हैं.
 | 
Not Delhi and Mumbai, these cities of the country have the most expensive hotels, one night rent will cost you this much

Delhi : आपने अक्सर फाइव स्टार होटल के बारे में सुना होगा. इनमें ताज, ओबेराय, रामबाग, हयात, आईटीसी मौर्या समेत कई होटल्स के नाम शामिल हैं. लेकिन, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं इन होटल में एक दिन या रात को रुकने का किराया कितना है? कुछ देकर सोचकर आप कहेंगे यही कही 25,000 से 50,000 रुपये होगा. लेकिन, आपका यह अंदाजा गलत है.

देश की इन नामचीन होटल्स में ठहरने हर किसी की बात नहीं है. लखपति और करोड़पति लोग भी यहां ठहरने से पहले सोचते हैं. आइये हम आपको बताते हैं भारत के उन सबसे महंगे होटल्स के बारे में जिनमें एक दिन ठहरने का किराया इतना होता है कि आप इतने पैसे में किसी बड़े शहर में घर खरीद लें.

रामबाग पैलेस, जयपुर

जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस होटल भारत के सबसे महंगे होटल की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. यहां ठहरना मतलब राजशाही जीवन का आनंद लेने जैसा है. यह होटल 47 एकड़ में बना हुआ है, जिसमें आलीशान सुई और राजसी गार्डन है. इसे दुनिया के सबसे अच्छे होटल का खिताब मिल चुका है. इस आलीशान होटल में एक रात रुकने का किराया 24000 से 400000 तक है.

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

देश के सबसे महंगे होटल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर का. इस आलीशन होटल को बनने में कई वर्ष लग गए थे और यह 1943 में बनकर तैयार हुआ. इस होटल में 347 कमरे हैं. यहां एक रात रुकने का किराया 21,000 से 400000 रुपये तक है.

ओबेरॉय उदय विलास, उदयपुर

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नंबर भी राजस्थान में स्थित होटल ओबेराय उदयविलास का आता है. 50 एकड़ में फैला यह होटल भी अपनी कई खूबियों के लिए जाना जाता है. इस होटल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इस होटल में एक कमरे में रुकने का एक रात का किराया करीब 35,000 रुपये है जबकि सुइट बुक कराने के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैं.

ओबेरॉय अमरविलास, आगरा

ताज नगरी आगरा में स्थित ओबेरॉय अमरविलास होटल प्यार की निशानी ताजमहल से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप यहां रुकते हैं तो यहां से ताज का दीदार कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. इस होटल में 1 रात का न्यूनतम किराया 25,000 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये के करीब है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश रोडवेज में यूनिक कार्ड लॉन्च, बस से लेकर मेट्रो-फ्लाइट में भी कर पाएंगे भुगतान

Latest News

Featured

You May Like