home page

Noida News : पुराने जमाने के सोने के सिक्के देने के लिए मेट्रो स्टेशन के पास बुलाकर लगाया 10 लाख का चूना

Noida News : पुराने सोने के सिक्के देने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन शातिरों ने दस लाख रुपये ठगे। पीड़ित ने सेक्टर-49 कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। नीचे खबर में जानिए पूरा मामला क्या है। 

 | 
Noida News: Called near metro station to give old gold coins and defrauded of Rs 10 lakh

Saral Kisan News : पुराने सोने के सिक्के देने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन शातिरों ने दस लाख रुपये ठगे। पीड़ित ने सेक्टर-49 कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

इंदिरापुरम (गाजियाबाद) निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि वह पिछले दिनों अपनी सोसायटी के बाहर टहल रहे थे। उस समय एक व्यक्ति उनके पास आया और एक पुराना चांदी का सिक्का दिखाकर उसे बेचने की इच्छा व्यक्त की।

संबंधित व्यक्ति ने गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि उसे बेटी की शादी करनी है और उसे दस लाख रुपये की आवश्यकता है। शातिर ने यह भी कहा कि उसके पास पुरातन समय के सोने के काफी सिक्के हैं, जिसकी कीमत 30 लाख से भी ज्यादा है। अगर वह उसे बेचने जाएगा तो लोग शक करेंगे।

झांसे में आने केसिक्के देने का झांसा देकर दस लाख रुपये लेकर शातिर फरार बाद प्रदीप ने सिक्के लेने के लिए हामी भर दी। शातिर ने प्रदीप को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। प्रदीप का आरोप है कि राजाराम सहित तीन लोग मेट्रो स्टेशन पर उससे मिले और कार के अंदर बैठकर सिक्के दिखाने की बात कही।

प्रदीप ने सिक्के देखते ही पहचान लिया कि यह नकली है और उन्होंने सिक्के लेने से मना कर दिया। तीनों ने प्रदीप को नशीला पदार्थ सुंझा कर बेहोश कर दिया और बैग में रखी दस लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना 27 फरवरी 2023, लेकिन पीड़ित ने केस अब दर्ज कराया है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 4 शहरों में एयरपोर्ट की तरह बनेंगे बसपोर्ट, एक पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Latest News

Featured

You May Like