home page

ना Mbps ना Gbps! आ गया आम इंटरनेट से 16 लाख गुना ज्यादा स्पीड वाला Tbps डाउनलोड इंटरनेट

Fastest Internet Speed : ट्राई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इंटरनेट की स्पीड उपभोक्ताओं को 16 गुना ज्यादा मिलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि एमबीपीएस जीबीएस के बाद अभी ग्राहकों को टीसीएस की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है।
 | 
ना Mbps ना Gbps! आ गया आम इंटरनेट से 16 लाख गुना ज्यादा स्पीड वाला Tbps डाउनलोड इंटरनेट

New Delhi : अगर आपके भी मन में यह सवाल उठ रहे हैं, कि इंटरनेट की स्पीड स्लो है या आपके घर का ब्रॉड्बैन्ड सही से काम नहीं कर रहा है। तो ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ट्राई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इंटरनेट की स्पीड उपभोक्ताओं को 16 गुना ज्यादा मिलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि एमबीपीएस जीबीएस के बाद अभी ग्राहकों को टीसीएस की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है।

16 लाख गुना तेज स्पीड से चलेगा, इंटरनेट

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोधकर्ताओं द्वारा एक नई खोज की गई है, जिसके मुताबिक प्रति सेकंड इंटरनेट की स्पीड 402 टेराबाइट्स होने वाली है। यह स्पीड घरों में मिलने वाले ब्रॉडबैंड की स्पीड के मुकाबले में 16 लाख गुना ज्यादा होने वाली है।

वैज्ञानिकों ने बनाया, एक नया रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि यह बड़ा काम एस्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है। इस खोज की खास बात यह है कि उन्होंने इंटरनेट की यह तेज स्पीड मार्केट में मिलने वाली फाइबर ऑप्टिक केबल के माध्यम से प्राप्त की है। यह रिकॉर्ड इस वर्ष के मार्च के महीने में वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है। ज्यादातर स्थिति में फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन में एक या दो वेवलेंथ बैंड का प्रयोग किया जाता है। मगर वैज्ञानिकों द्वारा इस वेवलेंथ में चार से 6 वेवलेंथ का इस्तेमाल करके 301 टीसीएस की स्पीड प्राप्त की गई थी, जोकि आमतौर की इंटरनेट स्पीड से 25 गुना ज्यादा तेज थी।

भविष्य में इंटरनेट का होगा, विस्तार

शोध टीम के एक सदस्य 'इयान फिलिप्स' के मुताबिक, हाई इंटरनेट स्पीड की जो खोज की गई है, इसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलने वाले हैं। इसकी मदद से सिंगल फाइबर की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और अगर इस खोज का इस्तेमाल भविष्य में किया जाए तो ऑप्टिकल केबल कम्युनिकेशन का विस्तार तेजी से होना मुमकिन है।

Latest News

Featured

You May Like