उत्तर प्रदेश में 'ओवरस्पीड' चलने वालों की खैर नहीं, इस तरह कटेगा चालान
यूपी में 'ओवरस्पीड' वाहनों की खैर नहीं है। आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों को हाईटेक इंटरसेप्टर मिलेंगे, जो आटोमेटिक ऐसे वाहनों के चालान काट देंगे।
UP News : उत्तर प्रदेश में ओवरस्पीडिंग करने वालों की खैर नहीं। आरटीओ के प्रवर्तन दस्तों को हाईटेक इंटरसेप्टर मिलेंगे, जो आटोमेटिक ऐसे वाहनों के चालान काट देंगे। 38 हाईटेक इंटरसेप्टर रविवार को लखनऊ पहुंच गए हैं। इसमें लखनऊ आरटीओ को चार इंटरसेप्टर वाहन मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को परिवहन विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। दरअसल, सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करना अब वाहन स्वामियों को भारी पड़ने वाला है।
ओवरस्पीडिंग या नियमों को तोड़ने पर चालान से बच पाना आसान नहीं होगा। परिवहन विभाग हाईटेक इंटरसेप्टर वाहनों से लैस होने जा रहा है। विभाग की ओर से प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ को चेकिंग अभियान के लिए हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन मिलेंगे। 66 इंटरसेप्टर वाहन आने हैं, जिसके पहले चरण में 38 स्कॉर्पियो इंटरसेप्टर तैयार हो गए हैं और लखनऊ पहुंच गए हैं। विभाग के 19 संभागों में इन्हें वितरित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ आरटीओ को चार वाहन मिलेंगे। दूसरे चरण में दूसरे चरण में 28 इंटरसेप्टर वाहन प्रवर्तन अफसरों को दिए जाएंगे।
ये हैं हाईटेक इंटरसेपटर की खूबियां
लेजर स्पीडगन लगाई गई है। इसके साथ ही हाईटेक कैमरा भी है, दूर से आने वाले ओवरस्पीड वाहन का चालान करने में सक्षम है। 500 मीटर की दूरी से ही इंटरसेप्टर कार में लगी लेजर स्पीड गन ऑटोमेटिक चालान कर देगी। ई चालान होने पर तत्काल वाहन स्वामी के पास मैसेज पहुंच जाएगा। प्रिंटर भी लगा हुआ है। आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र फिट है। इसके अलावा पीछे की सीट पर एक ऑपरेटर के बैठने की भी जगह है। आगे की सीटों पर चेकिंग अफसर व स्टाफ बैठेंगे।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 19 जिलों में बनेंगे ट्रांस्पोर्ट नगर, लोगों को मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं