home page

उत्तर प्रदेश के इस हाइवे पर लगेगा प्रति किलोमीटर टोल, NHAI ने शुरू किया ट्रायल

UP News : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में टोल नाको को खत्म करके सैटेलाइट से टोल लेने का काम शुरू कर दिया। इसके ट्रायल के लिए कानपुर में बने कानपुर अलीगढ़ फोरलेन हाईवे को शामिल किया गया है।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस हाइवे पर लगेगा प्रति किलोमीटर टोल, NHAI ने शुरू किया ट्रायल 

Toll Collection Per KM : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में टोल नाको को खत्म करके सैटेलाइट से टोल लेने का काम शुरू कर दिया। इसके ट्रायल के लिए कानपुर में बने कानपुर अलीगढ़ फोरलेन हाईवे को शामिल किया गया है। NHAI ने अपने पहले चरण में इसका ट्रायल दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस सहित कई अन्य हाईवे पर हो चुका है। फास्टैग से टोल लिए जाने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। किसी भी वाहन चालक को कम दूरी पर भी पूरा टोल देना पड़ता था। 

60 किलोमीटर का देना पड़ता है टोल 

देश भर के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर औसतन 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा लगाया जाता है। अगर आप हाईवे एक्सप्रेसवे से 30 किलोमीटर की भी दूरी तय कर रहे हैं तो आपको 60 किलोमीटर का टोल देना पड़ता है। लेकिन अब भारतीय सड़क परिवहन और राजमारक मंत्रालय द्वारा नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम के द्वारा आप जितनी दूरी तय करेंगे उतना ही टोल लगेगा। फास्ट्रेक वायलेट से उतना ही टोल काटा जाएगा जितनी दूरी वाहन तय करेगा। 

क्या है नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम 

ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम से वाहनों में लगे जीपीएस के द्वारा लोकेशन ट्रैक की जाएगी। पहले की तरह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फास्ट ट्रैक से जुड़ी होगी। सेटेलाइट के द्वारा हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लोकेशन और तय की गई दूरी को ट्रैक करेगा। बैंक सर्वर से फास्टैग दूरी के हिसाब से टोल कटेगा। इस तरह आपका प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लगेगा। कई एक्सप्रेस वे पर अभी भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जा रहा है। 

नहीं होगी कोई परेशानी 

हाउ टॉल वसूल करने के लिए NHAI द्वारा जगह-जगह टोल प्लाजा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल प्लाजा नहीं लगने के कारण जाम से मुक्ति मिलेगी और टोल प्लाजा पर होने वाली मारपीट से भी राहत मिलेगी। टोल प्लाजा पर कई बार स्कैनर रेट नहीं होने के कारण और पैसे वॉलेट में होने के कारण भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा से स्कैनिंग से टोल कटने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Latest News

Featured

You May Like