home page

NHAI :हाईवे पर सफर करने वाले अपने फोन में सेव कर लें ये नंबर, तुरंत मिलेगी मदद

NHAI Toll free number : हाईवे पर सफर करने के दौरान कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जब हमे किसी की मदद की जरूरत होती है और कोई आस पास भी नहीं होता है। लेकिन अब एक फोन पर आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस नंबर को अपनी फोन में सेव कर लें।
 | 
NHAI: Those traveling on the highway should save this number in their phones, they will get immediate help.

Saral Kisan : हाईवे पर सफर करते समय सबसे बड़ा डर यह रहता है कि अगर कोई मुसीबत आ जाए तो मदद करने वाला कोई नहीं मिलेगा. लेकिन बहुत कम लोगों को जानकारी है कि आप सिर्फ एक नंबर डायल कर अपने लिए मदद मंगा सकते हैं. दरअसल, नेशनल हाईवे पर किसी भी प्रकार की परेशानी या मदद के लिए सरकार ने एक हेल्प लाइन चलाई हुई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के टोलफ्री मोबाइल नंबर पर फोन करने से आपको तत्काल मदद मिलेगी।

बस डायल करें यह नंबर

हाईवे पर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो National Highways Authority के हेल्पलाइन नंबर 1033 को डायल कर सकते हैं. खास बात है कि यह नंबर हर दिन, 24 घंटे और साल के 365 दिन एक्टिवेट रहता है. फोन करने पर कॉलसेंटर का एग्जीक्यूटिव उसे रिसीव करेगा और आपकी समस्या का तुरंत निदान करने की कोशिश करेगा।

यहां आप एक्सीडेंट की सूचना से लेकर एंबुलेंस और रोड साइड असिस्टेंट जैसी सर्विस भी ले सकते हैं.  सिर्फ मदद ही नहीं, आप इसे नंबर पर किसी प्रकार की शिकायत या फीडबैक भी दर्ज करा सकते हैं. खास बात है कि सुविधा उपलब्ध कराने का कोई शुल्क नहीं होता है।

1033 डायल करने पर मिलेगी ये सर्विस

- दुर्घटना होने पर फर्स्ट एड की सुविधा
- गंभीर स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा
- किसी विषम परिस्थिति के लिए पेट्रोलिंग वाहन सुविधा
- वाहन खराब होने, पेट्रोल खत्म होने, टायर आदि की समस्या होने पर सुरक्षा व्यवस्था
- वाहन खराब होने की स्थिति में उसे टो करके प्लाजा या नजदीकी गैराज तक पहुंचाना

ये पढ़ें : Train Ticket लेने वालों की बल्ले बल्ले, इन लोगों को टिकट पर मिलेगी 75 प्रतिशत छूट

Latest News

Featured

You May Like