home page

उत्तर प्रदेश के इन चार शहरों से हो कर चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, वेस्ट यूपी वालों की मौज

Vande Bharat Train :भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लेकर मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन चलाने कि परियोजना बनाई जा रही है। रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी। पिछले 50 साल से इंतजार में बैठे लोगों का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।

 | 
उत्तर प्रदेश के इन चार शहरों से हो कर चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन, वेस्ट यूपी वालों की मौज

Delhi to Mumbai Vande Bharat Sleeper Train : मुरादाबाद के लोगों की पिछले 50 साल से मांग थी कि मुरादाबाद से सीधे मुंबई के लिए ट्रेन चलाई जाए ,लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। अब वंदे भारत ट्रेन चलने से मुरादाबाद के लोगों की जल्द ही मुंबई तक सफर करने की मांग पूरी होती नजर आ रही है. क्योंकि स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन अब मुरादाबाद से होकर गुजरेगी जिससे यहां के लोग आसानी से मुंबई तक का सफर कर सकेंगे। मुंबई तक सफर करने का जो सपना पिछले 50 साल से जिले के लोग देख रहे हैं, वह भी पूरा हो सकेगा। 

रेलवे ने बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का प्रस्तावित रूट मुरादाबाद-हापुड़- गाजियाबाद-निजामुद्दीन होते हुए बनाया है. टाइम टेबल कमेटी के सामने इसे रखा जा चुका है. मुख्यालय की मुहर लगते ही मुरादाबाद की रेल संपर्क मायानगरी से जुड़ जाएगा.

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा 

मुरादाबाद में बड़े स्तर पर पीतल का कारोबार होता है. ऐसे में पीतल व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले से मुंबई समेत कई जगह जाना होता है। इसलिए यहां के लोगों की मांग थी कि मुरादाबाद से सीधे मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन चला दी जाए, ताकि मुरादाबाद के कारोबार में भी बढ़ोतरी हो। वहीं इस स्लीपर वाली वंदे भारत से मुरादाबाद के कारोबारी को भी काफी फायदा होगा। इस रूट से अभी तक मुंबई के लिए कोई ट्रेन नहीं है।मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़ के लोगों को मुंबई जाने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता है। वहां से मुंबई की ट्रेन पकड़नी होती है, जबकि बरेली से मुंबई के लिए दो साप्ताहिक व एक स्पेशल ट्रेन चल रही है। 

मुंबई से सीधा मुरादाबाद का सफर 

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद में बड़े लेवल पर पीतल का कारोबार होता है। ऐसे में कारोबारी को मुंबई जाने की भी आवश्यकता होती है। मुरादाबाद के लोगों की वर्षों से मांग थी कि मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए, तो उन सब की मांग पूरी होने वाली है। बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का रूट इस प्रकार बनाया गया है, जिससे मुरादाबाद के यात्रियों को लाभ मिले यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चले। आगे का कार्य मुख्यालय स्तर पर होना है।  दूसरे मंडल भी इस ट्रेन के लिए रूट प्लान देंगे। 

इन रूटों से गुजरेगी ट्रेन 

एक का रूट चंदौसी-अलीगढ़ आगरा-मुरैना-ग्वालियर-झांसी-बीना भोपाल-इटारसी-खंडवा जलगांव मनमद-थाणे होते हुए मुंबई तक है। जबकि दूसरी ट्रेन का रूट कासगंज हाथरस-मथुरा-गंगापुर-सवाई माधोपुर कोटा-रामगंज-रतलाम-गोधरा-भरूच- सूरत-बोरीवली होकर मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक है। पहले इस ट्रेन का रूट भी यह तय किया गया था, लेकिन तीसरी ट्रेन इन्हीं दोनों रूटों में से एक पर चलाने में रेलवे को कोई लाभ नहीं दिखा। लिहाजा बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत का रूट मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद होकर दोबारा बनाया गया है। इसके बाद ट्रेन को निजामुद्दीन होकर गुजरने के लिए दिल्ली मंडल को पत्र भेजा गया है। नया टाइम टेबल आने तक इस पर सहमति बन जाएगी। नए टाइम टेबल में रेलवे इस ट्रेन को शुरू करने की घोषणा कर सकता है। 

Latest News

Featured

You May Like