home page

New Railway Line: विभिन्न राज्यों के इन शहरों के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइनें, 510 गांवों को मिलेगी सुविधा

रेलवे नेटवर्क को 900 किलोमीटर और लंबा करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत करीबन 40 लाख लोगों और 510 गावों को फायदा मिलेगा। 
 | 
New Railway Line: विभिन्न राज्यों के इन शहरों के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइनें, 510 गांवों को मिलेगी सुविधा

Indian Railways : केंद्र सरकार द्वारा 8 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार ने बताया कि परियोजनाओं को ऐसे इलाकों में बनाया जाएगा जहां पर अभी तक रेलवे का संपर्क नहीं है। सरकार का मुख्य उद्देश्य परिवहन नेटवर्क को मजबूत बनाना है। जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही रेलवे की इन आठ परियोजनाओं से देश के सात राज्य और 14 जिलें कवर होंगे। इस योजना का फायदा उड़ीसा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल को होगा। इस योजना के बाद रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 900 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इस योजना के तहत 64 नई रेलवे स्टेशन बनेंगे। जिसके द्वारा 510 गावों और 40 लाख आबादी को फायदा मिलने वाला है। 

जुड़ेगी पुरानी विरासत 

इस योजना को पूरा किया जाने के बाद अजंता की गुफाएं भी रेलवे से जुड़ जाएगी। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ 32.2 करोड़ लीटर तेल आयात कम हो जाएगा। वही कार्बन उत्सर्जन 0.87 मिलियन टन कम होगा। आठ रेल लाइनों में चार, गुनुपुर-थेरुबाली (नई लाइन), जूनागढ़-नबरंगपुर, बादामपहाड़-कंदुझारगढ़, बंगरीपोसी-गोरुमहिसानी ओडिशा में, एक मलकानगिरी-पांडुरंगपुरम तीन राज्यों, ओडिशा, आंध्र और तेलंगाना में फैली है। वहीं बारुमारा और चकुलिया लाइन झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बनेगी। दो अन्य लाइनें जालना-जलगांव महाराष्ट्र में जबकि विक्रमशिला-कटरिया बिहार में हैं। 

रोजगार के अवसर खुलेंगे 

रेलवे मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं को पूरा किए जाने के बाद कनेक्टिविटी में शानदार सुधार होगा। लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना आसान हो जाएगा। किसके साथ-साथ कनेक्टिविटी तेज हो जाएगी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वही इन शहरों में रोजगार की कमी से जूझ रहे युवाओं को आत्मनिर्भरता और बाहरी कनेक्टिविटी मिलेगी। 

Latest News

Featured

You May Like