home page

Bihar के इन 2 शहरों की बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, जमीन सर्वेक्षण को मिली स्वीकृति

Bihar News : बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. नई रेल लाइन बनने से यात्रियों का आवागमन आसान होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इन दो राज्यों के बीच 120 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा. 

 | 
Bihar के इन 2 शहरों की बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, जमीन सर्वेक्षण को मिली स्वीकृति

Bihta Aurangabad Railway Line : बिहार की राजधानी पटना के बिहटा और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के बीच 120 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस नई रेलवे लाइन के लिए जमीन सर्वेक्षण को मंजूरी मिल चुकी है। बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन (Bihta Aurangabad Railway Line) बनने के बाद लखनऊ रेलवे यात्रियों का सफर कम समय में और ज्यादा आसान होने वाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मैं जानकारी देते हुए बताया कि इस लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्द आने वाली है। डीपीआर रिपोर्ट आ जाने के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा. 

डीपीआर को मिली अनुमति 

सदन की कार्रवाई में भाजपा सांसद डॉक्टर भीम सिंह के सवाल पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शुक्रवार को जवाब देते हुए इस लाइन पर भरोसा दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि बिहटा-औरंगाबाद नई लाइन परियोजना के अंतिम स्थान निर्धारण सर्वेक्षण को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की अनुमति दी गई है। 

नई लाइन को मंजूरी

औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण रोड के बीच 12.90 किलोमीटर की एक नई लाइन को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना पर 440 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने कहा कि किसी भी रेल परियोजना का समय पर पूरा होना इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार जल्द ही जमीन उपलब्ध कराए। साथ ही वन मंजूरी, लागत में हिस्सेदारी, परियोजनाओं की प्राथमिकता और बाधक जनोपयोगी सेवाओं का स्थानांतरण। रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सकता है जब सभी बाधाओं को दूर किया जाता है।
 

Latest News

Featured

You May Like