home page

सुलतानपुर में खिंचेगी नई बिजली लाइन, 2 करोड़ 62 लाख होंगे खर्च, फाल्ट से मिलेगी राहत

UP Bijli : उत्तर प्रदेश में राजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से लेकर गोरखपुर उपकेंद्र तक 33 केवीए की बिजली लाइन 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से लगाई जाएगी। इस बिजली लाइन की दूरी 14 किलोमीटर है, जिसकी मंजूरी प्रशासन द्वारा बिजनेस प्लान के अंतर्गत दी गई है।
 | 
सुलतानपुर में खिंचेगी नई बिजली लाइन, 2 करोड़ 62 लाख होंगे खर्च, फाल्ट से मिलेगी राहत

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बिजली विभाग द्वारा राजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से लेकर गोरखपुर उपकेंद्र तक 33 केवीए की बिजली लाइन 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से लगाई जाएगी। इस बिजली लाइन की दूरी 14 किलोमीटर है, जिसकी मंजूरी प्रशासन द्वारा बिजनेस प्लान के अंतर्गत दी गई है। बिजली प्रशासन ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके चलते इस लाइन का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इस 14 किलोमीटर नई बिजली लाइन के बनने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

इस बिजली लाइन से 92 गांव के लोग होंगे, लाभान्वित

इस 33 केवीए की नई बिजली लाइन के बनने से ढेलहा, गारवपुर पुरैना चंद्रभान, हरदासपुर, भौरियार, आनापुर भीखीपुर, अमरूपुर, समहुता खुर्द, बसुही, डड़ारी, शुकुल उमरी, फोनगार, दुवारी, धौरहरा, शोभीपुर, कोथरा कला, कोथरा खुर्द, बंधु का पुरवा, पांडेयपुर समेत अन्य गांवों को इस योजना से लाभ मिलने वाला है

33 केवीए लाइन को बिजनेस प्लान में करवाया गया, मंजूर

यूपी के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हो रहे बिजली के फाल्ट की परेशानी से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। जिसके चलते तातोमुरैनी, दमकढ़ा, राजाउमरी चौहान बस्ती और बेलौना पश्चिम सुमित अनेकों गांव के लोगों ने विधायक सीताराम वर्मा से बिजली को लेकर हो रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कहा गया था।  जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक ने 14 किलोमीटर लंबी 33 केवी लाइन को बिजनेस प्लान के तहत मंजूर करवाया है।

Latest News

Featured

You May Like