home page

आया गया नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज में दौड़ेगा 127 किमी., देखें कीमत, फीचर्स

Bajaj Electric Scooter : बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसमें काफी सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ही नया 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, टर्न बाई टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल समेत कई खास खूबियां हैं।
 | 
New Bajaj Chetak electric scooter has arrived, will run 127 km in one full charge, see price, features

Saral Kisan : काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसमें बेहतर बैटरी रेंज के साथ ही कई खास फीचर्स मिलते हैं। बजाज चेतक के प्रीमियम और अरबन वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 1.35 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये है। ऐसे समय में जब ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर सेल हो रही है, वहां नई चेतक के जरिये बजाज इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

आकर्षक कलर ऑप्शंस

सबसे खास बात है कि 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। नई चेतक के अर्बन वेरिएंट को ग्राहक ब्लू, ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं चेतक प्रीमियम वेरिएंट को ब्लैक, हेजलनट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अनोखे कलर विकल्पों की वजह से लोग बजाज चेतक की अच्छी बिक्री होती है और साथ ही बजाज ब्रैंड का विश्वास इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ऊंचा स्थान रखता है।

रेंज और चार्जिंग

नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर तक की है। वहीं, इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 800 वॉट का चार्जर दे रही है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। आप महज 30 मिनट में 15.6 किलोमीटर चलने लायक इसे चार्ज कर सकते हैं।

खूबियां काफी सारी

खूबियों की बात करें तो 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ऑप्शनल टेक पैक दिया गया है, जिसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। बाद बाकी इसमें हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप भी दिए गए हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, और भी गिरेगा तापमान, मौसम विभाग की और से बारिश का अलर्ट

Latest News

Featured

You May Like