home page

NCR : गुरुग्राम वालों के लिए अच्छी खबर, अब इस टोल पर नहीं लगेगा जाम, 100 मीटर लंबी लाइन होते ही हो जाएगा फ्री

Kherki Daula Toll Plaza: दिल्ली-जयपुर हाइवे के खेड़की दौला टोल पर शहर के लोगों और हाइवे से गुजरने वाले वाहन सवार लोगों के लिए राहत की खबर है। इस टोल से गुजरने वाले लोगों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

 | 
NCR: Good news for the people of Gurugram, now there will be no jam on this toll, it will become free as soon as the line is 100 meters long.

Saral Kisan : दिल्ली-जयपुर हाइवे के खेड़की दौला टोल पर अब शहर के लोगों और हाइवे से गुजरने वाले वाहन सवार लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने गुरुवार शाम एनबीटी ऑफिस से डीसीपी मानेसर को निर्देश दिया कि टोल बूम से 100 मीटर पर एक पट्टी बनवा दें। वाहनों की कतार यदि इसे पार करे तो तुरंत टोल फ्री कराकर वाहनों को निकलवाना शुरू करें। किसी भी सूरत में वाहनों की कतार वहां 100 मीटर के पार नहीं जानी चाहिए। खेड़की दौला टोल से हर दिन करीब 2 लाख वाहन गुजरते हैं। ऐसे में इन वाहनों में सवार होकर गुजरने वाले लोगों के लिए ये राहत वाली खबर है।

पूजा बुक करें

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा गुरुवार शाम को एनबीटी के गुरुग्राम ऑफिस में बतौर गेस्ट एडिटर पहुंचे। शाम करीब डेढ़ घंटे तक न्यूज मीटिंग में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम एनबीटी टीम की ओर से लिस्ट की गई गुरुवार की खबरों पर टीम से चर्चा की। साथ ही खबरें सुनकर उन्होंने ये भी निर्णय लिया कि कौन सी खबर की प्लेसमेंट किस पेज पर करनी है। इसी मीटिंग में मुद्दा उठा कि फरीदाबाद टोल पर जो 100 मीटर की दूरी पर पट्टी बनी है, उससे वहां जाम की समस्या खत्म हो गई है। यदि खेड़की दौला टोल पर भी ये हो जाए तो वहां के जाम से राहत मिल सकती है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फरीदाबाद से गुरुग्रम आने के दौरान वहां जाम की समस्या देखकर ये कदम उठाए थे। सीपी ने कहा कि इस टोल के जाम का समाधान अभी तुरंत करता हूं। उन्होंने मोबाइल उठाया और डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह को कॉल लगा उन्हें निर्देश दिए कि खेड़की दौला टोल पर भी ये लाइन बनवा दो ताकि 100 मीटर तक वाहनों की कतार जाते ही टोल को फ्री कर दिया जाए और लोगों को वहां जाम में न फंसना पड़े।

हाइवे के 7 ब्लैकस्पॉट पर बनेंगे FOB

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हाइवे पर पुलिस ने 7 ब्लैकस्पॉट सर्वे के दौरान चिन्हित किए जहां से लोग पैदल गुजरते हैं और सड़क हादसे का शिकार होते हैं। इसके लिए हमने एनएचएआई को पत्र लिखा है और इन सभी 7 पॉइंट पर एफओबी (फुटओवर ब्रिज) बनाने के लिए कहा गया है। 3 महीने में ये बनकर तैयार हो जाएंगे जिसके बाद वहां लोगों को वाहनों के बीच से पैदल गुजरकर सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी। सीपी विकास अरोड़ा ने मीटिंग में ही एनएचएआई अधिकारी से बात कर इस दिशा में उठाए जा रहे कदम के बारे में रिपोर्ट ली।

ये पढे : उत्तर प्रदेश में बनेंगे 6 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा, जान लें क्या है रूट

Latest News

Featured

You May Like