सरसों की आवक में आया सुधार, भाव में तेजी के नहीं दिख रहे आसार
Saral Kisan : नीचे दाम पर तेल मिलों की खरीद बढ़ाने के कारण घरेलू बाजार में लगातार 2 दिन से भाव में सुधार हुआ है। जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव सो रुपए बढ़कर 5700 प्रति क्विंटल हो गए इस दौरान सरसों की दैनिक आवक दूसरे दिन भी ढाई लाख बोरियों की रही विश्व बाजार में चालू सप्ताह के अंत के खाद्य तेलों की कीमतों में मिल-जुल कर रुख था जान करो के अनुसार विदेश में खाद्य तेलों में हल्का सुधार तो बन सकता है।
लेकिन अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है घरेलू बाजार में घाटे धाम पर खपत केदो की मांग से सरसों तेल की कीमतों में सुधार आया इस दौरान सरसों खल के भाव भी मजबूत रहे व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियो में सरसों की दैनिक आवको में कमी आई क्योंकि नीचे दाम पर स्टॉकिस्ट दीपावली नहीं कर रहे! सोलंकी प्रमुख उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक अभी भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है!
इसलिए इसकी दैनिक आवक अभी बनी रहेगी खपत का सीजन होने के कारण सरसों तेल में भी मांग अच्छी है इसके बावजूद भी इसकी कीमतों में तेजी मंदी काफी हद तक आयतित खाद्य तेलों के दाम पर हीं निर्भर करेगी कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में सरसों की बुवाई बढ़कर 92.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है! जोकि समान अवधि के अनुसार 93.49 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है जानकारों के अनुसार चालू सीजन में सरसों की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है साथी अभी तक मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां 10,500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर, मास्टर प्लान-2031 की तैयारी